एपस्टीन के साथ ट्रंप ने भरी 8 उड़ान! अब तक के सबसे बड़े दस्तावेज लीक में 30,000 नई फाइलें जारी की गईं
अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा जारी नए एपस्टीन दस्तावेजों में डोनाल्ड ट्रंप का नाम निजी जेट की उड़ान रिकॉर्ड्स में सामने आया है. हालांकि विभाग ने स्पष्ट किया कि ट्रंप पर कोई आपराधिक आरोप नहीं है और दावे निराधार हैं.

नई दिल्लीः अमेरिका में दिवंगत फाइनेंसर और दोषी यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन से जुड़े मामले ने एक बार फिर राजनीतिक और कानूनी हलकों में हलचल मचा दी है. अमेरिकी न्याय विभाग ने मंगलवार को एपस्टीन जांच से संबंधित दस्तावेजों का एक नया और बड़ा सेट सार्वजनिक किया है. इन दस्तावेजों में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम एपस्टीन के निजी जेट की उड़ान रिकॉर्ड्स में सामने आया है, हालांकि अधिकारियों ने ट्रंप पर किसी भी तरह की आपराधिक संलिप्तता का आरोप नहीं लगाया है.
30 हजार पन्नों का नया दस्तावेजी खुलासा
न्याय विभाग द्वारा जारी इस ताजा बैच में करीब 30,000 पन्नों के दस्तावेज शामिल हैं, जिनमें कई हिस्सों को सुरक्षा और गोपनीयता कारणों से ब्लैकआउट किया गया है. इसके साथ ही दर्जनों वीडियो क्लिप भी जारी की गई हैं, जिनमें से कुछ कथित तौर पर जेल के भीतर रिकॉर्ड की गई बताई जा रही हैं. गौरतलब है कि जेफरी एपस्टीन वर्ष 2019 में न्यूयॉर्क की एक जेल में मृत पाए गए थे, जिसे आधिकारिक तौर पर आत्महत्या बताया गया था.
ट्रंप का नाम उड़ान रिकॉर्ड में
इन दस्तावेजों में शामिल एक ईमेल ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है. 7 जनवरी 2020 की तारीख वाले इस ईमेल में दावा किया गया है कि डोनाल्ड ट्रंप ने एपस्टीन के निजी जेट पर पहले मानी गई जानकारी से कहीं ज्यादा बार यात्रा की थी. यह ईमेल RE: Epstein Flight Records विषय वाली एक सीरीज का हिस्सा है. हालांकि इसमें भेजने और पाने वाले अधिकारियों के नाम गोपनीय रखे गए हैं.
1993 से 1996 के बीच यात्राएं
ईमेल के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप 1993 से 1996 के बीच कम से कम आठ उड़ानों में यात्री के रूप में दर्ज थे. इनमें से चार उड़ानों में उनके साथ घिसलेन मैक्सवेल भी मौजूद थीं, जो बाद में एपस्टीन मामले में दोषी ठहराई गईं. दस्तावेजों में यह भी कहा गया है कि कुछ यात्राओं में ट्रंप के साथ उनकी तत्कालीन पत्नी मार्ला मैपल्स, बेटी टिफ़नी और बेटे एरिक भी शामिल थे.
कुछ उड़ानों ने बढ़ाई जिज्ञासा
ईमेल में उल्लेख है कि एक उड़ान में केवल ट्रंप और एपस्टीन के नाम दर्ज थे, जबकि एक अन्य यात्रा में एपस्टीन, ट्रंप और एक 20 वर्षीय व्यक्ति शामिल था, जिसका नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है. इसके अलावा दो अन्य उड़ानों में ऐसी महिलाओं का जिक्र है, जो बाद में मैक्सवेल केस में संभावित गवाह मानी गईं.
न्याय विभाग का स्पष्टीकरण
इन दस्तावेजों के सार्वजनिक होते ही न्याय विभाग ने स्पष्ट किया कि कुछ फाइलों में डोनाल्ड ट्रंप को लेकर झूठे और सनसनीखेज दावे शामिल हैं. विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बयान जारी कर कहा कि ये आरोप निराधार हैं और यदि इनमें कोई सच्चाई होती तो 2020 के अमेरिकी चुनाव से पहले ही इन्हें ट्रंप के खिलाफ इस्तेमाल किया जा चुका होता.
पहले भी जारी हो चुके हैं दस्तावेज
यह नया खुलासा उन फाइलों के बाद आया है, जिन्हें ट्रंप प्रशासन के दौरान पहले ही सार्वजनिक किया जा चुका था. वे दस्तावेज हाल ही में पारित एक नए पारदर्शिता कानून के तहत जारी किए गए थे, जिसमें एपस्टीन से जुड़ी सभी फाइलों को सार्वजनिक करना अनिवार्य किया गया है. हालांकि शुरुआती दस्तावेजों में भारी कटौती को लेकर विपक्ष और कुछ रिपब्लिकन नेताओं ने नाराजगी जताई थी.
राजनीति गरम, बहस जारी
पहले जारी दस्तावेजों में पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और एपस्टीन की कुछ दुर्लभ तस्वीरें भी शामिल थीं, साथ ही 1996 की एक आपराधिक शिकायत का विवरण भी सामने आया था. इस पूरे मामले पर ट्रंप ने सोमवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इन फाइलों का इस्तेमाल उनकी और उनकी पार्टी की सफलता से ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है.


