score Card

थाईलैंड-कंबोडिया सीमा विवाद पर बढ़ी अमेरिकी सक्रियता, मलेशिया में ट्रूथ टॉक्स शुरू करने कवायद तेज

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच सीमा पर जारी हिंसक संघर्ष ने क्षेत्रीय शांति को खतरे में डाल दिया है. चार सप्ताह से जारी इस टकराव को समाप्त करने के लिए अब अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप बढ़ रहा है. इसी क्रम में अमेरिका ने शांति बहाली की पहल करते हुए अपने अधिकारियों को मलेशिया भेजा है, जहां सोमवार को दोनों देशों के बीच मध्यस्थता वार्ता होने जा रही है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

दक्षिण-पूर्व एशिया के दो पड़ोसी देशों थाईलैंड और कंबोडिया के बीच चल रहे खूनी सीमा विवाद को सुलझाने के प्रयास तेज़ हो गए हैं. दोनों देशों के शीर्ष नेता मलेशिया में सोमवार को एक अहम मध्यस्थता बैठक में हिस्सा लेने वाले हैं. इस बीच अमेरिका ने भी अपनी भूमिका स्पष्ट करते हुए कहा है कि उनके विदेश मंत्रालय के अधिकारी मलेशिया पहुंच चुके हैं और शांति वार्ता में सहायता कर रहे हैं.

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि अमेरिका इस संघर्ष को जल्द से जल्द समाप्त होते देखना चाहता है. उन्होंने बताया कि अमेरिकी अधिकारी मलेशिया में मौजूद हैं और संघर्ष विराम के लिए जारी शांति प्रयासों में भागीदारी निभा रहे हैं. रुबियो के अनुसार, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद थाईलैंड और कंबोडिया के नेताओं से बात कर तत्काल युद्धविराम की अपील की है.

शांति वार्ता के लिए मलेशिया पहुंचे थाई-कंबोडियाई नेता

थाई सरकार के अनुसार, कार्यवाहक प्रधानमंत्री फुमथाम वेचायाचाई मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के आमंत्रण पर इस अहम बैठक में हिस्सा लेंगे. साथ ही, कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन मानेट के भी वार्ता में शामिल होने की संभावना जताई गई है. यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब दोनों देश एक-दूसरे पर सीमा क्षेत्र में हमला करने का आरोप लगा रहे हैं.

अमेरिका निभाएगा सहायक भूमिका

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने रविवार रात जारी एक बयान में कहा, “हम चाहते हैं कि यह संघर्ष जितना जल्दी हो समाप्त हो. हमारे विदेश मंत्रालय के अधिकारी मलेशिया में हैं और शांति प्रयासों में मदद कर रहे हैं.” उन्होंने आगे कहा कि ट्रंप प्रशासन इस पूरे घटनाक्रम पर करीबी नजर रखे हुए है और लगातार दोनों देशों के नेताओं से संपर्क में है.

सीमा पर संघर्ष से अब तक 30 की मौत

थाईलैंड और कंबोडिया की सीमा पर मई के अंत में शुरू हुई झड़प अब तक बड़े पैमाने पर हिंसा में तब्दील हो चुकी है. इस संघर्ष में अब तक 30 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें 13 थाई नागरिक और 8 कंबोडियाई नागरिक शामिल हैं. इसके अलावा लगभग 2 लाख लोगों को सुरक्षा कारणों से अपने घर छोड़ने पड़े हैं.

ट्रंप की कड़ी चेतावनी- जब तक युद्ध नहीं रुकेगा

डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को दोनों देशों के नेताओं को स्पष्ट संदेश दिया कि यदि संघर्ष जारी रहा तो अमेरिका उनके साथ व्यापारिक समझौते को आगे नहीं बढ़ाएगा. “जब तक यह लड़ाई नहीं रुकती, अमेरिका किसी भी व्यापारिक समझौते पर हस्ताक्षर नहीं करेगा.

राजनीतिक संकट के कगार पर थाईलैंड

इस पूरे विवाद का राजनीतिक असर भी दिखने लगा है. पहले से ही अस्थिर स्थिति से गुजर रही थाईलैंड की गठबंधन सरकार इस सीमा विवाद के चलते टूटने के कगार पर पहुंच गई है. सीमाई इलाकों में सैनिकों की भारी तैनाती और राजनीतिक दबाव ने आंतरिक संकट को और गहरा कर दिया है.

दक्षिण-पूर्व एशिया में सफल मध्यस्थता?

अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या अमेरिका की मौजूदगी और मध्यस्थता से इस हिंसक टकराव का कोई स्थायी समाधान निकल पाएगा या नहीं. इससे पहले ट्रंप भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम का श्रेय भी खुद को दे चुके हैं, जिसे भारत ने सार्वजनिक रूप से खारिज किया था. अब देखना होगा कि थाईलैंड और कंबोडिया ट्रंप की इस पहल को किस रूप में स्वीकारते हैं.

calender
28 July 2025, 10:24 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag