score Card

93 साल में पहली बार! इंग्लैंड में भारतीय बल्लेबाजों ने रचा इतिहास

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने इतिहास रच दिया है. 93 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार इंग्लैंड की धरती पर एक ही सीरीज में भारत के चार बल्लेबाजों ने 400 से अधिक रन बनाए हैं. शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा इस ऐतिहासिक उपलब्धि के सूत्रधार बने हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने इतिहास रच दिया है. शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा जैसी भारतीय बल्लेबाजी इकाई ने रनों की बरसात कर दी है और एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. टेस्ट क्रिकेट के 93 साल के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब इंग्लैंड में किसी एक सीरीज में भारत के चार बल्लेबाजों ने 400 से ज्यादा रन बनाए हैं.

गिल ने जहां अब तक 722 रन बना लिए हैं, वहीं केएल राहुल 511 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. ऋषभ पंत के नाम 479 रन हैं और रवींद्र जडेजा 419 रन बनाकर पांचवें स्थान पर हैं. इंग्लैंड की ओर से केवल जैमी स्मिथ (424 रन) ही टॉप-5 में शामिल हैं. यशस्वी जायसवाल अगर आखिरी टेस्ट में बड़ा स्कोर बनाते हैं तो यह आंकड़ा पांच भारतीय बल्लेबाज़ों तक भी पहुंच सकता है.

शुभमन गिल ने मचाया धमाल

शुभमन गिल ने इस सीरीज की शुरुआत लीड्स में शतक से की थी. इसके बाद बर्मिंघम में उन्होंने दोहरा शतक और एक और शतक जड़कर अपनी फॉर्म का जलवा दिखाया. लॉर्ड्स में वे जरूर असफल रहे, लेकिन मैनचेस्टर में उन्होंने दूसरी पारी में एक और शतक जड़ दिया.

केएल राहुल का धैर्य और क्लास

राहुल ने अब तक दो शतक और दो अर्धशतक बनाए हैं. उन्होंने इस सीरीज में कुल 998 गेंदों का सामना किया है, जो कि इस सीरीज में किसी भी बल्लेबाज द्वारा खेली गई दूसरी सबसे ज्यादा गेंदें हैं. सीरीज से पहले उन्होंने इंडिया ए के लिए एक अनौपचारिक टेस्ट मैच भी खेला था, जिससे उनकी तैयारी का स्तर भी नजर आता है.

ऋषभ पंत की दमदार वापसी

ऋषभ पंत ने लीड्स टेस्ट में दोनों पारियों में शतक जड़कर धमाकेदार शुरुआत की. इसके बाद लगातार दो मैचों में उन्होंने अर्धशतक लगाए. लॉर्ड्स में वे उंगली की चोट से जूझ रहे थे और मौजूदा टेस्ट की पहली पारी में उन्हें टखने की चोट लग गई है. इस वजह से वे सीरीज के बाद स्वदेश लौटेंगे.

जडेजा का बल्ले से जलवा

रवींद्र जडेजा ने इस सीरीज में 11, 25\*, 89, 69\*, 72, 61\* और 20 रन बनाए हैं. मैनचेस्टर टेस्ट में वे शतक के करीब हैं और उन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया है.

calender
28 July 2025, 10:04 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag