score Card

अमेरिका में ट्रंप की बंपर जीत के बाद एक्शन में यूक्रेन, रूस पर किया अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन अटैक

Ukraine-Russia War: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की बंपर जीत के बाद रूस और अमेरिका के संबंधों में नई दिशा देखने को मिल रही है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संकेत दिया है कि वह यूक्रेन-रूस युद्ध के मुद्दे पर ट्रंप से बातचीत करने के लिए तैयार हैं. इसी बीच यूक्रेन ने रूस की राजधानी मॉस्को पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया है, जिसमें कई नागरिक घायल हुए हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Ukraine-Russia War: यूक्रेन ने रूस की राजधानी मॉस्को पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया है. इस हमले के चलते मॉस्को के कई प्रमुख हवाई अड्डों पर उड़ानों को रोक दिया गया और कई इलाकों में अफरातफरी मच गई. रूस के रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस हमले के दौरान कुल 34 ड्रोन को मॉस्को की ओर भेजा गया था, जिन्हें समय रहते नष्ट कर दिया गया. इस हमले में कई नागरिक घायल हुए हैं और कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है.

इस ड्रोन अटैक को अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की राष्ट्रपति पद की जीत के बाद यूक्रेन की ओर से उठाए गए एक बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है. ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान दावा किया था कि वह 24 घंटे में रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म कर सकते हैं, जिसके बाद से यूक्रेन और रूस के बीच तनाव और बढ़ गया है. 

मॉस्को पर यूक्रेन का ड्रोन अटैक

रूसी रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी कि रविवार सुबह मॉस्को पर ड्रोन हमले हुए, जिनमें से सभी को नष्ट कर दिया गया. मॉस्को क्षेत्र के गवर्नर आंद्रे वोरोब्योव ने बताया कि रामेंस्कोये, कोलोम्ना, और डोमोडेडोवो क्षेत्रों में इन ड्रोन को मार गिराया गया. ड्रोन के टुकड़ों के गिरने से कुछ घरों में आग लग गई, जिसमें 52 वर्षीय एक महिला घायल हो गई है और उसका इलाज चल रहा है.

हवाई अड्डों पर उड़ानें रोकी गईं

हमले के बाद मॉस्को के दो प्रमुख हवाई अड्डों - डोमोडेडोवो और ज़ुकोवस्की पर उड़ानों को अस्थायी रूप से रोक दिया गया. सुबह 10 बजे के बाद उड़ानों को फिर से शुरू किया गया. पिछली बार सितंबर में मॉस्को पर बड़े पैमाने पर ड्रोन हमला हुआ था, जब रूस ने 20 ड्रोन को मार गिराया था.

ड्रोन युद्ध की बढ़ती चुनौती

यूक्रेन और रूस के बीच ड्रोन युद्ध लगातार तेज हो रहा है. यूक्रेन के अनुसार, उसने रूस के कई महत्वपूर्ण ठिकानों पर ड्रोन हमले किए हैं, जबकि रूस ने यूक्रेनी ड्रोन हमलों को “आतंकवादी” हमले बताया है. दोनों पक्ष सस्ते वाणिज्यिक ड्रोन को हथियार में बदलकर इसे युद्ध में इस्तेमाल कर रहे हैं.

ड्रोन हमलों से निपटने की रणनीति

मॉस्को पर बढ़ते ड्रोन हमलों से बचाव के लिए रूस ने हवाई सुरक्षा बढ़ा दी है. मॉस्को के ऊपर कई इलेक्ट्रॉनिक सुरक्षा परतें और उन्नत हवाई सुरक्षा जाल तैनात किए गए हैं, जिससे ड्रोन को मॉस्को के भीतर पहुंचने से पहले ही नष्ट कर दिया जाता है.

ट्रंप की जीत और यूक्रेन का रुख

ट्रंप की जीत के बाद यूक्रेन की रणनीति में भी बदलाव देखा जा रहा है. ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि वह युद्ध को जल्द समाप्त कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने इसका तरीका नहीं बताया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने ट्रंप को बधाई देते हुए उनसे बातचीत की है, जिसमें एलन मस्क भी शामिल थे, जिनकी स्टारलिंक सैटेलाइट सेवा यूक्रेन के रक्षा प्रयासों में सहयोग कर रही है.

calender
10 November 2024, 05:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag