score Card

विक्ट्री डे से पहले यूक्रेन का बड़ा हमला: रूस पर 170 ड्रोन और 11 मिसाइलों की बौछार

विक्ट्री डे से पहले, यूक्रेन ने रूस के खिलाफ एक बड़ा ड्रोन और मिसाइल हमला किया. रात के समय किए गए इस हमले में यूक्रेनी बलों ने क्रीमिया और रूस के सीमावर्ती क्षेत्रों पर 170 से अधिक ड्रोन और 11 मिसाइलें दागीं. रूस ने दावा किया है कि उसने सभी हमलों को नाकाम कर दिया, लेकिन कई ड्रोन के गिरने से आम नागरिकों की मौत हो गई.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

यूक्रेन ने रूस को विक्ट्री डे से पहले एक बड़ा सैन्य संदेश दिया है. रात के समय, यूक्रेनी बलों ने क्रीमिया और रूस के सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन और मिसाइलों की बौछार की, जिससे रूस की सुरक्षा व्यवस्था में हड़कंप मच गया. रूसी रक्षा मंत्रालय के अनुसार, सात घंटे के भीतर 170 ड्रोन और 11 से अधिक मिसाइलों को नष्ट किया गया. हालांकि, इन हमलों में चार नागरिकों की मौत हो गई, जिनमें दो बच्चे शामिल हैं.

14 यूक्रेनी समुद्री ड्रोन नष्ट

रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन ने ब्रिटेन से प्राप्त आठ स्टॉर्म शैडो क्रूज मिसाइलों और अपनी नेप्च्यून-एमडी मिसाइलों का उपयोग किया.  इसके अलावा, काला सागर में 14 यूक्रेनी समुद्री ड्रोन भी नष्ट किए गए. रूस का कहना है कि ये हमले पश्चिमी देशों की सैन्य मदद से किए गए थे.

अमेरिका ने इस हमले के बाद खुद को मध्यस्थता से अलग कर लिया है. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने स्पष्ट कहा कि यह हमारा युद्ध नहीं है और रूस-यूक्रेन को इसे खुद सुलझाना होगा. हालांकि, इससे एक दिन पहले ही अमेरिका ने यूक्रेन के साथ क्रिटिकल मिनरल्स डील साइन की थी, जिससे संकेत मिलते हैं कि अमेरिका अब सैन्य नहीं, बल्कि रणनीतिक आर्थिक सहयोग की दिशा में आगे बढ़ रहा है.

युद्ध सीमाओं तक सीमित नहीं रहा

इस हमले को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की आक्रामक रणनीति के रूप में देखा जा रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह हमला विक्ट्री डे से पहले रूस को एक चेतावनी देने के लिए किया गया था. यूक्रेन ने यह भी कहा था कि विक्ट्री डे के दिन अगर रूस में कोई ग्लोबल लीडर आता है तो कोई भी अनहोनी हो सकती है. इस हमले ने रूस की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दी है और यह संकेत देता है कि युद्ध अब केवल सीमाओं तक सीमित नहीं रहा, बल्कि नागरिक क्षेत्रों में भी फैल चुका है.

calender
03 May 2025, 09:05 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag