यूक्रेनी ड्रोन हमलों से रूसी ठिकानों पर तबाही, तीन नागरिकों की मौत
यूक्रेन के ड्रोन हमलों में रूस के कई सैन्य और तेल ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई. रूस ने 112 ड्रोन मार गिराने का दावा किया, जबकि यूक्रेन ने हमलों को अपनी जवाबी रणनीति का हिस्सा बताया.

शनिवार रात से शुरू हुए यूक्रेन के बड़े ड्रोन हमले में रूस को भारी नुकसान झेलना पड़ा है. इस हमले में रूस के कई सैन्य और तेल से जुड़े अहम ठिकानों को निशाना बनाया गया. इन हमलों में कम से कम तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि कुछ अन्य घायल हुए हैं. यह हमला यूक्रेन की लंबी दूरी तक मार करने वाली ड्रोन क्षमताओं की बढ़ती ताकत को दर्शाता है.
मलबा गिरने से एक बुजुर्ग की मौत
समारा क्षेत्र में एक घर पर ड्रोन का मलबा गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं, पेन्ज़ा में एक इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री पर हमले में एक महिला की जान चली गई और दो लोग घायल हो गए।. रोस्तोव क्षेत्र में एक औद्योगिक परिसर में ड्रोन विस्फोट से लगी आग में एक सुरक्षा कर्मी की मृत्यु हुई.
यूक्रेन के मानवरहित प्रणाली बल (USF) और गुप्तचर एजेंसी एसबीयू ने बताया कि रूस के भीतर कई संवेदनशील ठिकानों को निशाना बनाया गया. इनमें मॉस्को के पास स्थित रियाज़ान की तेल रिफाइनरी और वोरोनिश क्षेत्र की अन्नानेफ्टेप्रोडक्ट तेल भंडारण सुविधा शामिल हैं. इसके अलावा, यूक्रेन ने प्रिमोर्सको-अख्तरस्क स्थित रूसी सैन्य हवाई क्षेत्र पर भी हमला किया, जो शाहेद ड्रोनों के प्रक्षेपण स्थल के रूप में इस्तेमाल होता है.
एक अन्य ड्रोन हमले में पेन्ज़ा की इलेक्ट्रोप्रिबोर फैक्ट्री को नुकसान पहुंचा, जो रूस की रक्षा उत्पादन व्यवस्था में अहम भूमिका निभाती है.
रूसी रक्षा मंत्रालय का दावा
रूसी रक्षा मंत्रालय का दावा है कि उसने रात भर चले ड्रोन हमलों के दौरान 112 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए, जिनमें रोस्तोव क्षेत्र में 34 ड्रोन शामिल थे. हालांकि तमाम कोशिशों के बावजूद कुछ हमले सफल रहे और नागरिकों की जान गई.
इसी बीच रूस ने डोनेट्स्क क्षेत्र के एक गांव पर कब्जे का दावा किया है, लेकिन इसकी स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो सकी है. यूक्रेन अब ड्रोन हमलों को अपनी जवाबी रणनीति का अहम हिस्सा बना रहा है.


