चीन और जापान में होने वाला है भयानक युद्ध! रूस ने किया बीजिंग का समर्थन तो अमेरिका ने उतारे खतरनाक B-2 बॉम्बर
प्रशांत महासागर में महाशक्तियों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. चीन और जापान के बीच भयानक युद्ध की परिस्थिति बनती दिख रही है. इस तनाव के बीच अमेरिका जापान के पक्ष में उतर गया है.

प्रशांत महासागर में महाशक्तियों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. चीन और जापान के बीच रडार लॉकिंग और एयरस्पेस उल्लंघन के आरोपों के बाद रूस ने अपनी ताकत दिखाई, तो अमेरिका ने जापान के साथ मिलकर जवाबी कार्रवाई की. हालांकि, अमेरिका ने बी-2 स्टील्थ बॉम्बर की बजाय अपने बी-52 बॉम्बर्स को तैनात किया, जो क्षेत्रीय संतुलन के लिए बड़ा संदेश है.
चीन-रूस की संयुक्त हवाई गश्त
9 दिसंबर 2025 को चीन और रूस ने अपनी 10वीं संयुक्त रणनीतिक हवाई गश्त की. इसमें रूस के दो टीयू-95 बॉम्बर्स ने चीन के दो एच-6 बॉम्बर्स के साथ ईस्ट चाइना सी, जापानी समुद्र और पश्चिमी प्रशांत में उड़ान भरी. रूस के सु-30 और सु-35 फाइटर जेट्स तथा चीन के जे-16 ने इन बॉम्बर्स को कवर दिया.
चीन ने इसे वार्षिक सहयोग योजना का हिस्सा बताया, लेकिन जापान और दक्षिण कोरिया ने कड़ा विरोध जताया. जापान के रक्षा मंत्री शिंजिरो कोइजुमी ने कहा कि यह जापान के खिलाफ ताकत का प्रदर्शन है.
लियाओनिंग कैरियर की तैनाती से भड़का विवाद
पिछले हफ्ते चीन ने पहली बार अपने विमानवाहक पोत लियाओनिंग को ईस्ट चाइना सी में ट्रेनिंग के लिए तैनात किया. जापान के रयुक्यू द्वीपों के पास से गुजरते हुए इस ग्रुप ने 100 से ज्यादा जे-15 फाइटर जेट्स की उड़ानें भरीं. जापान ने आरोप लगाया कि चीनी जेट्स ने उनके एफ-15 विमानों पर रडार लॉक किया, जो खतरनाक है.
चीन ने इसे खारिज कर जापानी विमानों पर हस्तक्षेप का इल्जाम लगाया. जापान की नई पीएम साने ताकाइची ने ताइवान पर चीनी हमले की स्थिति में मदद की घोषणा की, जिससे तनाव और बढ़ा.
अमेरिका-जापान की जवाबी कार्रवाई
चीन-रूस की गश्त के दो दिन बाद 10-11 दिसंबर को अमेरिका ने दो बी-52 बॉम्बर्स को जापान के तीन एफ-35 और तीन एफ-15 जेट्स के साथ सी ऑफ जापान में संयुक्त उड़ान भरी. जापान ने इसे गठबंधन की एकजुटता का प्रतीक बताया. वीडियो जारी कर पेट्रोलिंग दिखाई गई.
यह कार्रवाई ईस्ट चाइना सी में जापान के दावों को मजबूत करने के लिए है. क्षेत्रीय शांति के लिए ये घटनाएं चिंता बढ़ा रही हैं. महाशक्तियों को संयम बरतना होगा.


