score Card

लाहौर में ड्रोन धमाकों के बाद अमेरिका की एडवाइजरी, नागरिकों को निकलने की सलाह

US Lahore advisory: पाकिस्तान के लाहौर में ड्रोन धमाकों और संभावित हवाई घुसपैठ के बाद अमेरिका ने अपने नागरिकों और दूतावास कर्मियों के लिए चेतावनी जारी की है. एडवाइजरी में नागरिकों से कहा गया है कि यदि वे सुरक्षित रूप से निकल सकते हैं तो तुरंत इलाके को छोड़ दें.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

US Lahore advisory: पाकिस्तान के लाहौर में ड्रोन धमाकों और हवाई क्षेत्र में घुसपैठ की घटनाओं के बाद अमेरिका ने अपनी एडवाइजरी जारी की है. अमेरिकी सरकार ने लाहौर स्थित अपने वाणिज्य दूतावास के सभी कर्मियों को तत्काल 'शेल्टर-इन-प्लेस' (स्थानीय रूप से सुरक्षित स्थान पर शरण लेने) का निर्देश दिया है. यह चेतावनी ऐसे समय पर आई है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव तेजी से बढ़ रहा है.

अमेरिका ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत और लाहौर में मौजूद अपने नागरिकों को आगाह किया है कि वे यदि सुरक्षित रूप से निकल सकते हैं तो तुरंत वहां से निकल जाएं. यदि बाहर निकलना संभव न हो, तो उन्हें वहीं शरण लेने की सलाह दी गई है. यह एडवाइजरी लाहौर हवाई अड्डे के नजदीकी इलाकों में संभावित निकासी की रिपोर्ट के बीच जारी की गई है.

अमेरिकी नागरिकों के लिए विशेष निर्देश

यूएस एडवाइजरी में यह स्पष्ट किया गया है कि जो अमेरिकी नागरिक संघर्षग्रस्त क्षेत्रों में फंसे हुए हैं, उन्हें निम्नलिखित उपाय अपनाने चाहिए:

  • सुरक्षित शरण लें: जहां संभव हो, वहां सुरक्षित स्थान पर रुकें।

  • सरकारी सहायता पर निर्भर न रहें: अपनी निजी निकासी योजनाएं बनाएं।

  • यात्रा दस्तावेज तैयार रखें: पासपोर्ट और अन्य कागजात साथ और अद्यतित रखें।

  • स्थानीय मीडिया पर नजर रखें: लगातार खबरों पर निगरानी रखें।

  • पहचान पत्र साथ रखें: सही पहचान पत्र रखें और स्थानीय अधिकारियों के साथ सहयोग करें।

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव

यह एडवाइजरी ऐसे समय पर आई है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की मौत के बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था.

भारत ने साफ किया है कि उसका उद्देश्य तनाव बढ़ाना नहीं है, लेकिन यदि पाकिस्तान की ओर से कोई जवाबी कार्रवाई होती है, तो उसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत तैयार है.

भारत ने पाक हमला किया नाकाम

7-8 मई की रात पाकिस्तान ने भारत के 15 सैन्य ठिकानों को ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाने का प्रयास किया. इन स्थलों में अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज शामिल थे.

भारतीय सशस्त्र बलों ने इन हमलों को नाकाम कर दिया. रूस निर्मित एस-400 'सुदर्शन चक्र' वायु रक्षा प्रणाली और इंटीग्रेटेड काउंटर यूएएस ग्रिड की मदद से सभी ड्रोन और मिसाइलों को बीच में ही मार गिराया गया.

calender
08 May 2025, 04:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag