score Card

सीरिया में अमेरिकी सेना की बड़ी कार्रवाई, IS सरगना समेत तीन आतंकी ढेर

सीरिया में अमेरिकी सेना ने आईएस के एक सरगना और दो आतंकियों को मार गिराया. ऑपरेशन में अमेरिका को कोई नुकसान नहीं हुआ.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

उत्तर-पश्चिमी सीरिया के अलेप्पो क्षेत्र में अमेरिकी सेना ने शुक्रवार को आतंकी संगठन आईएस के ठिकानों पर सफल छापेमारी की. इस ऑपरेशन में आईएस का एक प्रमुख सरगना धिया जावबा मुस्लीह अल-हरदानी और उसके दो बेटों को मार गिराया गया. यह जानकारी अमेरिकी रक्षा मंत्रालय की सेंट्रल कमांड ने दी.

ऑपरेशन की रणनीति

हालांकि सेंट्रल कमांड ने इस अभियान की विस्तृत जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन बताया गया कि यह एक विशेष सैन्य अभियान था. आमतौर पर इस तरह की कार्रवाई में हेलीकॉप्टर से विशेष कमांडो दस्ते भेजे जाते हैं, जिन्हें ड्रोन और फाइटर जेट्स का भी समर्थन मिलता है. इन ऑपरेशनों को ज्यादा जोखिम भरा माना जाता है क्योंकि इनमें जमीनी सैनिक भी शामिल होते हैं.

आईएस से बड़ा खतरा था

सेंट्रल कमांड के अनुसार, मारे गए आतंकी अमेरिकी सेनाओं, गठबंधन बलों और सीरिया की नई सरकार के लिए गंभीर खतरा थे. राहत की बात यह रही कि छापेमारी के समय वहां मौजूद तीन महिलाएं और तीन बच्चे पूरी तरह सुरक्षित रहे.

अमेरिकी सैनिकों को कोई नुकसान नहीं

पेंटागन के एक अधिकारी ने बताया कि इस ऑपरेशन में किसी भी अमेरिकी सैनिक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. यह इस साल का पहला ऐसा मिशन था जिसे अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन ने आईएस के खिलाफ अंजाम दिया.

फ्रांस से रिहा हुआ लेबनानी आतंकी

इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है कि फ्रांस में 40 साल से ज्यादा नजरबंद रहने के बाद लेबनानी-फिलिस्तीनी आतंकी जार्जेस इब्राहिम अब्दुल्ला को रिहा कर दिया गया है. वह अब लेबनान लौट चुका है. 74 वर्षीय अब्दुल्ला पर 1982 में पेरिस में दो राजनयिकों की हत्या का आरोप था. पेरिस की अदालत ने उसे देश छोड़ने की शर्त पर रिहा करने का आदेश दिया है.

calender
26 July 2025, 06:48 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag