score Card

गाजा में अमेरिका के भाड़े के सैनिक उतरे, कौन हैं ये लोग और किसके नियंत्रण में हैं?

गाजा में राहत पहुंचाने वाली एजेंसियां अब खुलकर सामने आ गई हैं और उन्होंने जीएचएफ की तीखी आलोचना की है. ऑक्सफैम सहित 150 से ज्यादा बड़ी मानवीय संस्थाओं ने एक साथ आवाज उठाई है और कहा है कि जीएचएफ का पूरा मॉडल ही गलत है. यह न सिर्फ अपारदर्शी है, बल्कि जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचने में भारी रुकावट डाल रहा है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: गाजा की स्थिति को लेकर हाल ही में यूएन सिक्योरिटी काउंसिल में वोटिंग के जरिये अमेरिका की तरफ से समर्थित अंतरराष्ट्रीय स्थिरीकरण बल को मंजूरी दी गई है. यह बल सीधे यूएन के बजाय नए 'बोर्ड ऑफ पीस' के लिए जिम्मेदार होगा, जिसकी अध्यक्षता अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप करेंगे. बोर्ड का काम पुनर्निर्माण, आर्थिक नीति, राहत सामग्री का वितरण और सुरक्षा व्यवस्थाओं पर निगरानी रखना होगा.

इसके तहत अमेरिकी और इजरायली सैनिकों के साथ-साथ 20 से अधिक देशों के मिलिट्री प्रतिनिधि, डिप्लोमैट और राहत एजेंसी कर्मी अब दक्षिणी इजरायल के एक वेयरहाउस में तैनात हैं. ये लोग गाजा में लगभग छह हफ्ते पुराने सीजफायर की निगरानी कर रहे हैं.

CMCC के हाथ बड़ी जिम्मेदारी

अमेरिका के नेतृत्व वाले सिविल-मिलिट्री कोऑर्डिनेशन सेंटर (CMCC) को गाजा शांति योजना के अगले चरण को प्रबंधित करने का कार्य सौंपा गया है. हालांकि किसी भी फिलिस्तीनी प्रतिनिधित्व की गैर-मौजूदगी ने इस योजना पर आलोचना बढ़ा दी है. इसी बीच गाजा में राहत केंद्रों पर एक अमेरिकी सुरक्षा कंपनी, UG सॉल्यूशंस (UGS) की मौजूदगी सामने आई, जिसमें एक बाइकर गैंग के सदस्य शामिल हैं. इनमें अधिकांश सदस्य इस्लाम विरोधी विचारधारा के समर्थक हैं.

भाड़े के सैनिकों का नियंत्रण

कई महीनों तक, गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन के राहत केंद्र मानवता की नाजुक लाइफलाइन के रूप में काम कर रहे थे. हालांकि, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अमेरिका के भाड़े के सैनिकों को लगाया गया, जिसके दौरान कई मौतों की भी खबरें आई. यह मामला और भी संवेदनशील तब बन गया जब इजरायल पर गाजा में युद्ध अपराध के आरोप लगे.

UG सॉल्यूशंस: कौन और क्या?

UG सॉल्यूशंस को GHF के राहत केंद्रों की सुरक्षा के लिए सेफ रीच सॉल्यूशंस (SRS) ने कॉन्ट्रैक्ट दिया था. बीबीसी की जांच में सामने आया कि गाजा में UG सॉल्यूशंस के 320 ठेकेदारों में से कम से कम 40 वर्तमान या पूर्व सदस्य ‘इन्फिडेल्स मोटरसाइकिल क्लब’ के थे. यह अमेरिकी बाइकर गैंग खुद को ‘मॉर्डन क्रूसेडर’ के रूप में प्रचारित करता है और कई बार मुस्लिम-विरोधी ऑनलाइन कंटेंट पोस्ट करता रहा है.

सोशल मीडिया और संगठन का प्रभाव

गैंग के सदस्य अक्सर गाजा के रेगिस्तानी इलाकों में राइफल्स के साथ पोज देते हुए दिखाए गए और कई बैनर्स पकड़े, जिनमें लिखा था, ‘Make Gaza Great Again’. UG सॉल्यूशंस ने इस तरह की जानकारी को खारिज किया है.

मुख्य गैंग सदस्यों में शामिल हैं:-

  • जॉनी ‘टैज’ मॉल्फोर्ड – गाजा कंट्री टीम लीडर

  • लैरी ‘जे-रॉड’ जैरेट – लॉजिस्टिक्स प्रभारी

  • बिल ‘सेंट’ सीबे – साइट सिक्योरिटी लीडर

  • रिचर्ड ‘ए-ट्रैकर’ लॉफ्टन – टीम लीडर

GHF की आलोचना

गाजा में मदद मुहैया कराने वाली एजेंसियों ने GHF की आलोचना की है. ऑक्सफैम समेत 150 से अधिक संगठन इसके मॉडल पर सवाल उठा चुके हैं. एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा कि फाउंडेशन बुनियादी मानवीय स्टैंडर्ड्स को नहीं मानता है. चार मिलिट्री डिस्ट्रीब्यूशन साइट्स ने पहले के 400 मदद पॉइंट्स की जगह ले ली, जिससे लाखों लोग भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने को मजबूर हुए. डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स ने इन साइट्स को ‘मानवीय मदद के नाम पर कत्लेआम’ कहा. गाजा की हेल्थ मिनिस्ट्री ने GHF के साइट्स पर दर्जनों हत्याओं की रिपोर्ट दी है.

calender
24 November 2025, 11:08 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag