Israel-Hamas War: आज इजरायल जाएंगे अमेरिकी विदेश मंत्री, युद्ध को लेकर नेताओं से करेंगे मुलाकात

Israel-Hamas War: इज़राइल और हमास आतंकवादियों के बीच युद्ध जारी है. इजरायली सेना हमास आतंकियों के ठिकानों को तबाह करने में जुटी हुई है. इस बीच, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन बुधवार को इजरायल का दौरा करेंगे.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

Israel-Hamas War: इजराइल और हमास आतंकियों के बीच जंग जारी है. इजरायली सेना हमास आतंकियों के ठिकानों को तबाह करने में जुटी हुई है. इस बीच, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन बुधवार को इजरायल का दौरा करेंगे. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने मंगलवार को कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन बुधवार को इजराइल का दौरा करेंगे. यात्रा के दौरान वह वरिष्ठ इजराइली नेताओं से मुलाकात करेंगे.

अमेरिकी विदेश मंत्री का इजराइल दौरा 

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने मंगलवार को कहा कि 'अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन बुधवार को इजराइल का दौरे पर जाएंगे. यात्रा के दौरान वह वरिष्ठ इजराइली नेताओं से मुलाकात करेंगे. अमेरिकी विदेश मंत्री का यह दौरा इजरायल के साथ एकजुटता दिखाने के लिए है. 

इजरायली नेताओं से मुलाकात 

मैथ्यू मिलर ने कहा कि 'यह एकजुटता और समर्थन का संदेश होगा. उन्होंने कहा कि बेशक, वह इजरायली नेताओं से जानना चाहते हैं, उनसे सीधे तौर पर जानना चाहते हैं कि वे किस स्थिति का सामना कर रहे हैं. अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि हमें पता चल जाएगा कि वे (इजराइल) क्या चाहते हैं और हम उनका समर्थन कैसे कर सकते हैं.

14 अमेरिकी नागरिकों की हुई मौत

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने इस बात की जानकारी दी कि 'हमास के हमले में 14 अमेरिकी नागरिकों की मौत हो गई है. उन्होंने इस हमले की कड़ी निंदा की है. इससे पहले अमेरिकी एनएसए ने कहा था कि हमास के आतंकियों ने कई अमेरिकी नागरिकों को बंधक बना लिया है और 13-14 लोगों की मौत हो गई है.

सैकड़ों लोगों की मौत 

आपको बता दें कि हमास ने शनिवार को इजराइल पर हमला किया था. इस हमले के बाद इजराइल ने करारा जवाब दिया. इज़रायली हमले में कम से कम 830 फ़िलिस्तीनी नागरिक मारे गए हैं और 4,250 से अधिक घायल हुए हैं. वहीं, इस हमले से गाजा में 1,80,000 से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag