score Card

Video: इजरायल के प्रमुख अस्पताल पर ईरान का मिसाइल अटैक, हालात बेकाबू

Iran Missile Attack: दक्षिण इजरायल के प्रमुख अस्पताल सोरोका मेडिकल सेंटर पर ईरानी मिसाइल ने सीधा हमला किया, जिससे अस्पताल को भारी नुकसान पहुंचा है. अधिकारियों के मुताबिक इस हमले में इमारत को व्यापक क्षति हुई है. ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के बीच यह हमला बेहद गंभीर माना जा रहा है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Iran Missile Attack: इजरायल और ईरान के बीच चल रहा संघर्ष और खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है. ईरान द्वारा इजरायल के दक्षिणी हिस्से में स्थित प्रमुख अस्पताल पर मिसाइल हमला किया गया, जिसमें भारी नुकसान की खबर है. इस हमले के कुछ घंटों बाद इजरायली वायुसेना ने ईरान के अराक हैवी वॉटर रिएक्टर को निशाना बनाकर एयरस्ट्राइक की.

यह ताजा हमला उस समय हुआ जब इजरायल लगातार सातवें दिन ईरान पर हवाई हमले कर रहा था. दोनों देशों के बीच यह टकराव अब परमाणु ठिकानों और नागरिक ठिकानों को निशाना बनाए जाने तक पहुंच चुका है, जिससे मध्य पूर्व में हालात बेहद चिंताजनक हो गए हैं.

ईरानी मिसाइल से इजरायल के सबसे बड़े अस्पताल को भारी नुकसान

ईरान की ओर से दागी गई एक मिसाइल ने इजरायल के दक्षिणी शहर बेयर शेवा में स्थित सोरोका मेडिकल सेंटर को सीधे तौर पर निशाना बनाया. यह अस्पताल इजरायल के दक्षिण का सबसे बड़ा चिकित्सा संस्थान है, जिसमें 1,000 से अधिक बेड हैं और यह लगभग 10 लाख लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अस्पताल के कई हिस्सों को गंभीर क्षति पहुंची है और कई लोग घायल हुए हैं. अस्पताल के प्रवक्ता ने कहा, "अस्पताल को विभिन्न क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है और हमले में लोग घायल हुए हैं."

हमले के बाद अस्पताल प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे आपात स्थिति को छोड़कर उपचार के लिए अस्पताल न आएं. दमकल विभाग ने जानकारी दी कि अस्पताल के अलावा आसपास की रिहायशी इमारतें भी मिसाइल हमले से प्रभावित हुई हैं. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कुल कितने लोग घायल हुए हैं.

इजरायली हमले के जवाब में ईरान का हमला

ईरान ने मिसाइल हमला किया था, लेकिन उससे पहले इजरायल ने ईरान के एक अहम परमाणु प्रतिष्ठान अराक हैवी वॉटर रिएक्टर को निशाना बनाकर एयरस्ट्राइक की थी. ईरानी सरकारी टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, यह रिएक्टर राजधानी तेहरान से लगभग 250 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित है.

हमले के बाद रिएक्टर को तुरंत खाली करवा लिया गया. इजरायली सेना ने पुष्टि की कि उसने तेहरान समेत ईरान के अन्य हिस्सों पर हवाई हमले किए. इसके बाद ईरान ने फिर से इजरायल पर मिसाइलें दागीं, जिससे देशभर में अलर्ट जारी किया गया और नागरिकों को बंकरों में शरण लेने के निर्देश दिए गए.

इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष

इजरायल और ईरान के बीच यह संघर्ष अब सीधे-सीधे रणनीतिक और नागरिक ठिकानों पर केंद्रित हो गया है, जिससे पूरे क्षेत्र में अस्थिरता गहराती जा रही है. अस्पतालों और परमाणु प्रतिष्ठानों को निशाना बनाए जाना इस टकराव को और भी खतरनाक बना रहा है.

calender
19 June 2025, 11:05 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag