score Card

'फैसला दोनों देशों के नेताओं का था', भारत-पाक सीजफायर पर ट्रंप का कबूलनामा

Trump on India Pakistan Ceasefire: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार यह स्वीकार किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष रोकने का फैसला दोनों देशों के नेताओं ने खुद लिया. ट्रंप ने अब तक इस संघर्ष विराम का श्रेय खुद को दिया था, लेकिन इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर की सराहना करते हुए कहा कि "दो समझदार नेताओं ने युद्ध रोकने का फैसला किया."

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Trump on India Pakistan Ceasefire: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष रुकवाने का श्रेय स्वयं को नहीं दिया है. बुधवार को ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के "दो बेहद समझदार नेताओं" ने यह तय किया कि वे संघर्ष को आगे नहीं बढ़ाएंगे. ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब बीते महीने 10 मई को भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम लागू हुआ था. अब तक ट्रंप लगातार यह दावा करते रहे थे कि इस संघर्ष को रोकने में उनकी मध्यस्थता और भूमिका रही है, लेकिन इस बार उन्होंने खुद को इस पहल से अलग बताया.

ट्रंप ने कहा, "मैं मोदी से कुछ हफ्ते पहले मिला था. वह यहां आए थे और अब हम उनसे बातचीत करते रहते हैं. मैं बहुत खुश हूं कि दो समझदार लोगों ने यह तय किया कि वे इस युद्ध को जारी नहीं रखेंगे. यह युद्ध परमाणु युद्ध बन सकता था." ट्रंप ने आगे कहा, "मैंने पाक सेना प्रमुख को यहां इसलिए बुलाया क्योंकि मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने युद्ध में जाने से इनकार किया और युद्ध समाप्त किया. मैं प्रधानमंत्री मोदी को भी धन्यवाद देना चाहता हूं. हम भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ व्यापार समझौते पर काम कर रहे हैं."

भारत की ओर से मध्यस्थता की बात को नकारा गया

इस बीच भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने एक वीडियो बयान में स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच फोन पर हुई बातचीत के दौरान ऑपरेशन सिंदूर के समय किसी भी स्तर पर भारत-अमेरिका व्यापार समझौते या अमेरिका की मध्यस्थता पर कोई चर्चा नहीं हुई थी. मिस्री ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप को यह स्पष्ट रूप से बताया कि भारत कभी भी किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता स्वीकार नहीं करेगा. इस मुद्दे पर भारत में पूर्ण राजनीतिक सहमति है."

मोदी और ट्रंप की फोन पर हुई 35 मिनट बात

प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप की मुलाकात कनाडा में G7 समिट के दौरान निर्धारित थी, लेकिन ट्रंप ने इजरायल-ईरान संकट के चलते अपनी यात्रा संक्षिप्त कर दी और वॉशिंगटन लौट आए. हालांकि, समिट समाप्त होने से पहले मोदी और ट्रंप के बीच 35 मिनट की फोन पर बातचीत हुई, जिसमें भारत की स्थिति स्पष्ट की गई.

calender
19 June 2025, 10:53 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag