कोका-पेप्सी को अंबानी की चुनौती: 8000 करोड़ से बदलेगा सॉफ्ट ड्रिंक का खेल!
कैम्पा कोला के रीलॉन्च के बाद मुकेश अंबानी ने सॉफ्ट ड्रिंक बाजार में हलचल मचा दी है. अब रिलायंस 8000 करोड़ रुपये निवेश कर कोका-कोला और पेप्सी को सीधी चुनौती देने जा रहा है. अंबानी की योजना है हर कस्बे और शहर में कैम्पा की मजबूत मौजूदगी बनाना.

भारत के सॉफ्ट ड्रिंक बाज़ार में अब तक कोका-कोला और पेप्सी जैसी ग्लोबल दिग्गज कंपनियों का दबदबा रहा है. लेकिन अब इन कंपनियों को अपने ही घर में एक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है, और वह चुनौती है मुकेश अंबानी की रिलायंस कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) की तरफ से. कैम्पा कोला के रीलॉन्च के बाद से ही अंबानी इस क्षेत्र में आक्रामक विस्तार की रणनीति पर काम कर रहे हैं. RCPL ने अब सॉफ्ट ड्रिंक सेगमेंट में 8000 करोड़ रुपये के निवेश का एलान किया है, जिससे कोका-कोला और पेप्सी को सीधी टक्कर मिलने वाली है.
RCPL ने कैम्पा कोला को सिर्फ एक भावनात्मक ब्रांड के रूप में नहीं, बल्कि एक रणनीतिक हथियार की तरह फिर से लॉन्च किया है. कंपनी का उद्देश्य भारत के 60,000 करोड़ रुपये के शीतल पेय बाजार में बड़ा हिस्सा कब्जाना है. अगले 12 से 15 महीनों में RCPL अपने कोला, ऑरेंज और लेमन फ्लेवर्स, स्पोर्ट्स ड्रिंक्स, जूस और हाइड्रेशन प्रोडक्ट्स में बड़ा निवेश करेगी. यह निवेश मैन्युफैक्चरिंग, डिस्ट्रीब्यूशन, मार्केटिंग और ब्रांडिंग में किया जाएगा.
18 प्लांट और लोकल को-इनवेस्टमेंट मॉडल
फिलहाल, RCPL 18 प्लांट्स में अपने उत्पाद बना रही है और ये सभी प्लांट लोकल बिज़नेस पार्टनर्स के साथ को-इनवेस्टमेंट मॉडल पर आधारित हैं. कंपनी असम, बिहार जैसे राज्यों में नए प्लांट शुरू कर रही है ताकि हर कोने तक सप्लाई आसान हो. RCPL का लक्ष्य है कि मार्च 2027 तक अपने सभी प्रोडक्ट्स को देशभर में उपलब्ध कराया जाए और मार्च 2026 तक 70% बाजार तक पहुंच बना ली जाए.
600 मिलियन ग्राहकों को टारगेट
रिलायंस की रणनीति भारत के उस 60 करोड़ उपभोक्ता वर्ग को टारगेट करना है, जो मिड या लोअर-इनकम से आते हैं. इसके लिए कंपनी मोहल्ला किराना दुकानों से साझेदारी कर रही है और उन्हें बेहतर मार्जिन ऑफर कर रही है ताकि सप्लाई चैन मजबूत बनी रहे.
प्राइस वॉर से बड़ा झटका
RCPL ने अपने प्रोडक्ट्स की कीमतें कोका-कोला और पेप्सी से 20–40% तक कम रखी हैं. इससे उपभोक्ताओं को किफायती विकल्प मिल रहे हैं और बाज़ार में प्राइस वॉर की स्थिति बन चुकी है.
वित्तीय प्रदर्शन और विस्तार
FY25 में RCPL ने 11,500 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया, जिसमें कैम्पा और इंडिपेंडेंस जैसे ब्रांड्स की बिक्री 1,000 करोड़ रुपये से अधिक रही. कंपनी के प्रोडक्ट्स देशभर में 10 लाख से ज्यादा दुकानों तक पहुंच चुके हैं.


