'कोई नहीं जानता मैं क्या करने वाला हूं', ईरान-इजरायल संघर्ष के बीच ट्रंप के बयान से बढ़ा सस्पेंस
Donald Trump: ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान एक नई हलचल लेकर आया है. ट्रंप ने कहा, "कोई नहीं जानता मैं क्या करने वाला हूं." जिससे यह अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या अमेरिका किसी सैन्य कार्रवाई की तैयारी में है. इस बीच तेहरान में डर का माहौल है और लोग शहर छोड़कर भागने लगे हैं.

Donald Trump: ईरान और इजरायल के बीच चल रहे संघर्ष के सातवें दिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने संकेत दिया कि वह ईरान के खिलाफ किसी भी सैन्य कार्रवाई को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं देंगे, जिससे अंतरराष्ट्रीय हलकों में और अधिक सस्पेंस और चिंता उत्पन्न हो गई है.
इस बीच जहां यूरोपीय देश ईरान से उसके परमाणु कार्यक्रम को लेकर वार्ता की तैयारी कर रहे हैं, वहीं तेहरान में लोग इजरायली हमलों के डर से शहर छोड़ने लगे हैं. तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है, और इस बीच ट्रंप का यह बयान एक नए मोड़ की ओर इशारा कर रहा है.
"कोई नहीं जानता मैं क्या करने वाला हूं": ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि वह यह नहीं बताएंगे कि अमेरिका ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाने वाले इजरायली सैन्य अभियान में शामिल होगा या नहीं. उन्होंने आगे कहा, "कोई नहीं जानता मैं क्या करने वाला हूं." ट्रंप ने यह भी बताया कि ईरान के अधिकारियों ने वॉशिंगटन में बातचीत के लिए रुचि दिखाई है, लेकिन उन्होंने यह जोड़ते हुए कहा, "अब इसके लिए थोड़ा देर हो चुकी है."
जिनेवा में परमाणु वार्ता की तैयारी
इसी बीच जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन के विदेश मंत्री शुक्रवार को जिनेवा में ईरान के विदेश मंत्री से मुलाकात करेंगे. एक जर्मन राजनयिक ने रॉयटर्स को बताया कि इन वार्ताओं का उद्देश्य ईरान से यह आश्वासन लेना है कि उसका परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह नागरिक उद्देश्य वाला ही रहेगा.
तेहरान में दहशत, नागरिकों का पलायन
इजरायली हवाई हमलों के तेज होने के बाद बुधवार को तेहरान में नागरिकों में भय का माहौल देखा गया. सैकड़ों लोग राजधानी छोड़कर हाईवे के ज़रिए सुरक्षित स्थानों की ओर भागते नजर आए.
अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने अपने वरिष्ठ सलाहकारों को बताया है कि उन्होंने ईरान पर हमले की योजना को मंजूरी दे दी है, लेकिन अंतिम आदेश अभी रोका गया है ताकि यह देखा जा सके कि क्या तेहरान अपने परमाणु कार्यक्रम को रोकता है या नहीं.
जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या इजरायली सैन्य अभियान के चलते ईरानी सरकार गिर सकती है, तो उन्होंने जवाब दिया, "बिल्कुल, कुछ भी हो सकता है."
फोर्डो परमाणु ठिकाने को लेकर बड़ा संकेत
ईरान के फोर्डो परमाणु संवर्धन स्थल पर टिप्पणी करते हुए ट्रंप ने कहा, "हम ही एकमात्र देश हैं जिसके पास इसे नष्ट करने की क्षमता है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं ऐसा करने वाला हूं बिल्कुल नहीं."
खामेनेई का पलटवार
ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामेनेई ने बुधवार को एक टीवी संबोधन में ट्रंप की आलोचना की. उन्होंने चेतावनी दी, "अमेरिका को यह समझना चाहिए कि कोई भी सैन्य हस्तक्षेप अपूरणीय नुकसान के साथ आएगा. ईरानी राष्ट्र कभी नहीं झुकेगा."


