Video: रूसी हमले में जल उठा कीव एयरपोर्ट! आसमान में छाया धुएं का गुबार
रूस ने शुक्रवार तड़के यूक्रेन की राजधानी कीव पर भीषण ड्रोन और मिसाइल हमला किया, जिससे शहर के कई हिस्सों में आग लग गई. इसी बीच कीव के झूलियानी इंटरनेशनल एयरपोर्ट में भीषण आग का दावा किया जा रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Russia Ukraine war: रूस ने एक बार फिर यूक्रेन की राजधानी कीव पर बड़ा हमला किया है. शुक्रवार तड़के किए गए इस ड्रोन और मिसाइल हमले ने पूरे शहर को हिला दिया. हमले के दौरान कई रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया गया, जिससे कई जगह आग लग गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया कि यह हमला हाल के हफ्तों में सबसे बड़ा था, जो करीब छह घंटे तक चला.
इस हमले के दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दावा किया गया है कि कीव के झूलियानी (Zhuliany) इंटरनेशनल एयरपोर्ट में भीषण आग लगी हुई है. वीडियो में घने काले धुएं के गुबार और आग की तेज लपटें आसमान में उठती दिख रही हैं. हालांकि, JBT इस वीडियो की सत्यता की स्वतंत्र पुष्टि नहीं करता है.
WATCH: Kyiv International Airport (Zhuliany) in Ukraine on fire after massive Russian attack.
The footage has been verified by Faytuks Network.
pic.twitter.com/9nsyciHu12— AZ Intel (@AZ_Intel_) July 4, 2025
13 स्थानों पर हमला, रिहायशी इलाके बने निशाना
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कीव के सैन्य प्रशासन प्रमुख तिमूर टकाचेंको ने बताया कि ड्रोन हमले शहर के दोनों ओर, ड्निप्रो नदी के किनारे स्थित पांच जिलों में फैले 13 अलग-अलग स्थानों पर किए गए. उन्होंने कहा, अधिकतर हमले रिहायशी इमारतों पर हुए थे.
वायरल वीडियो में झूलियानी एयरपोर्ट में लगी आग
सोशल मीडिया पर सामने आए एक अनवेरिफाइड वीडियो में कीव इंटरनेशनल एयरपोर्ट में भीषण आग की झलक दिखाई गई है. वीडियो साझा करने वाले अकाउंट ने लिखा, "यूक्रेन में कीव अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (ज़ुलियानी) पर बड़े पैमाने पर रूसी हमले के बाद आग लग गई."
आसमान में दिखा एंटी-एयरक्राफ्ट फायर
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रातभर शहर में तेज धमाके और एंटी-एयरक्राफ्ट हथियारों की आवाजें सुनाई दीं. यूक्रेनी डिफेंस सिस्टम ने इनकमिंग ड्रोन को गिराने की कोशिश की, लेकिन कई जगहों पर आग लग गई.
ट्रंप और पुतिन की बातचीत के कुछ घंटे बाद हुआ हमला
दिलचस्प बात यह रही कि यह हमला ठीक कुछ घंटे बाद हुआ जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच फोन पर बातचीत हुई थी. जनवरी में व्हाइट हाउस लौटने के बाद यह ट्रंप और पुतिन के बीच छठी सार्वजनिक रूप से ज्ञात कॉल थी.


