score Card

"24 घंटे में उड़ा देंगे!" झारखंड के मंत्री को अज्ञात कॉल से मिली जान से मारने की धमकी

झारखंड सरकार के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को देर रात एक अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल पर कॉल कर जान से मारने की धमकी दी. धमकी में कहा गया, "24 घंटे में तुम्हें उड़ा देंगे." मंत्री ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद नंबर की ट्रैकिंग और जांच शुरू कर दी गई है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

झारखंड सरकार के वरिष्ठ मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को गुरुवार देर रात एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी गई. फोन करने वाले ने बेहद आपत्तिजनक और धमकी भरे लहजे में मंत्री को कहा, “कान खोलकर सुन लो, 24 घंटे में तुम्हें उड़ा देंगे.” इस गंभीर धमकी के बाद राज्य के सुरक्षा तंत्र में हड़कंप मच गया है. मंत्री ने मामले की जानकारी तुरंत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी, जिसके बाद रांची पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी है.

सूत्रों के अनुसार, यह धमकी भरा कॉल 3 जुलाई की देर रात मंत्री इरफान अंसारी के निजी मोबाइल नंबर पर आया. फोन करने वाले ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें 24 घंटे के भीतर जान से मारने की धमकी दी. कॉल 7903928578 नंबर से आया था, जिसे ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है. मंत्री इस समय दिल्ली में हैं और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल अंसारी की तबीयत बिगड़ने के कारण वहां पहुंचे थे.

पुलिस ने शुरू की जांच, नंबर की हो रही ट्रैकिंग

एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को मामले की जानकारी मिलते ही जांच तेज कर दी गई. रांची पुलिस ने जिस नंबर से कॉल आया, उसकी टेक्निकल जांच शुरू कर दी है. कॉल करने वाले की लोकेशन, पहचान और मंशा को लेकर गहनता से पड़ताल की जा रही है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं यह कोई राजनीतिक साजिश तो नहीं.

दिल्ली में हैं मंत्री, सुरक्षा को लेकर अलर्ट

चूंकि मंत्री वर्तमान में दिल्ली में हैं, ऐसे में वहां की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है. मंत्री को स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों के जरिए पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई गई है. रांची पुलिस ने दिल्ली पुलिस के साथ समन्वय स्थापित किया है ताकि यदि फोन कॉल की लोकेशन दिल्ली की हो, तो कार्रवाई को और तेज किया जा सके.

लगातार दूसरी बार मंत्री बने हैं डॉ. अंसारी

डॉ. इरफान अंसारी झारखंड की जामताड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के टिकट पर लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए हैं. वर्तमान सरकार में वह स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति और आपदा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. इससे पहले वह ग्रामीण विकास मंत्री भी रह चुके हैं. अपने बयानों और राजनीतिक सक्रियता को लेकर वह अक्सर चर्चा में रहते हैं.

calender
04 July 2025, 01:11 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag