score Card

Video: जेफ बेजोस की मंगेतर के टॉप में तिरछी नजर से झांक रहे मार्क जुकरबर्ग, इंटरनेट पर मचा बवाल

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग लॉरेन सांचेज की ड्रेस की ओर घूरते हुए कैमरे में कैद हो गए, जो सोशल मीडिया चर्चा का विषय बन गया. लॉरेन सांचेज के आउटफिट को लेकर भी आलोचनाएं हुई, खासकर उनकी कोर्सेट ब्रा वाली ड्रेस को लेकर.

डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में उनका पूरा परिवार, कई प्रमुख हस्तियां और अरबपति मौजूद रहे. इस दौरान फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग सुर्खियों में आ गए, जब उन्हें जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज की ड्रेस की ओर देखते हुए पकड़ा गया. सांचेज , जो अमेजन के अरबपति जेफ बेजोस से सगाई कर चुकी हैं, इस इवेंट में एक सफेद ब्लेजर और ट्राउजर में दिखाई दी. 

लॉरेन सांचेज के आउटफिट को लेकर उठे सवाल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मार्क जुकरबर्ग को लॉरेन सांचेज की ड्रेस की ओर घूरते हुए देखा गया, जिसके बाद वह मुस्कुराए. यह घटना सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बन गई, जहां एक यूजर ने लिखा, "आखिरकार उसे आनंद लेने दो," तो दूसरे ने लिखा, "गरीब आदमी, कैमरे ने उसे पकड़ लिया."

सांचेज का आउटफिट बना ट्रोल का शिकार

इस घटना के बाद लॉरेन सांचेज के आउटफिट को लेकर भी काफी आलोचनाएं हुई. एक यूजर ने लिखा, "लॉरेन सांचेज ने अपनी जैकेट के नीचे कोर्सेट ब्रा पहनी है. ट्रंप के शपथ ग्रहण के लिए यह आउटफिट बहुत अजीब है. वहीं, एक और यूजर ने लिखा- लॉरेन सांचेज का राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण के लिए पहनावा बिल्कुल अस्वीकार्य है. 

इवेंट में हुई कई मजेदार घटनाएं

यह घटना डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान हुई, जिसमें दुनिया भर से कई बड़े नेता और हस्तियां शामिल हुए. ट्रंप ने अपने भाषण में मंगल ग्रह पर अमेरिकियों को भेजने और गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम बदलने जैसे अहम ऐलान किए. इस इवेंट के दौरान कैमरों ने कुछ मजेदार क्षणों को भी कैद किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. 
 

calender
21 January 2025, 07:50 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag