score Card

Video: ब्रुकलिन ब्रिज से टकराया मैक्सिकन नौसेना का जहाज, 2 की मौत, 19 घायल

Mexican Navy ship crash: न्यूयॉर्क में मैक्सिकन नौसेना का जहाज ब्रुकलिन ब्रिज से टकरा गया. जहाज पर 277 लोग सवार थे, जिसमें 19 के घायल होने की खबर है. वहीं दो लोगों की मौत की जानकारी भी सामने आई है. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Mexican Navy ship crash: न्यूयॉर्क शहर के प्रतिष्ठित ब्रुकलिन ब्रिज से शनिवार शाम को मैक्सिकन नौसेना का एक जहाज टकरा गया. इस भीषण हादसे में जहाज पर सवार कुल 277 लोगों में से कम से कम 19 के घायल होने की पुष्टि हुई है. वहीं 2 लोगों की मौत की खबर भी सामने आई है. यह घटना स्थानीय समयानुसार शाम 8:26 बजे हुई, जब कौआउटेमोक (Cuauhtemoc) नाम की यह जहाज ब्रिज से टकरा गया.

प्रत्यक्षदर्शियों और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जहाज के ऊपरी हिस्से में खड़े कई नाविक अचानक नीचे गिरने लगे, जबकि कुछ ने खुद को मस्तूल (mast) से पकड़ कर अपनी जान बचाने की कोशिश की. इस हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें टक्कर से ठीक पहले की स्थिति को साफ तौर पर देखा जा सकता है.

हादसे का वक्त और दृश्य

यह दर्दनाक हादसा शाम लगभग 8:26 बजे हुआ. जहाज ब्रुकलिन ब्रिज के नीचे से गुजर रहा था, जब इसके दो ऊंचे 147 फुट लंबे मस्तूल पुल से टकरा गए. वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि जहाज रौशनी से सजा हुआ था और उस पर बड़ी संख्या में कैडेट्स मौजूद थे.

मस्तूल पर खड़े नाविकों की हालत

टक्कर के वक्त कई नाविक जहाज के ऊपरी हिस्से यानी मस्तूल पर खड़े थे. जैसे ही जहाज पुल से टकराया, कुछ नाविक नीचे गिर पड़े जबकि कुछ नाविकों ने खुद को मस्तूल से कसकर पकड़ लिया. यह दृश्य देख कर किनारे खड़े लोग घबरा गए और सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे.

वायरल वीडियो से सामने आई सच्चाई

एक वीडियो, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, में हादसे से ठीक पहले का पल रिकॉर्ड हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लोग हार्बर पर खड़े होकर जहाज को देख रहे हैं, तभी अचानक जहाज ब्रिज से टकरा जाता है और भगदड़ मच जाती है.

दुर्घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं

अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी Reuters के मुताबिक, इस टक्कर का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. अधिकारियों ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और बताया कि अब तक किसी की मौत की खबर नहीं है, पर घायलों की संख्या 19 पहुंच गई है. जहाज में अधिकतर कैडेट्स सवार थे.

calender
18 May 2025, 09:31 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag