Video: ब्रुकलिन ब्रिज से टकराया मैक्सिकन नौसेना का जहाज, 2 की मौत, 19 घायल
Mexican Navy ship crash: न्यूयॉर्क में मैक्सिकन नौसेना का जहाज ब्रुकलिन ब्रिज से टकरा गया. जहाज पर 277 लोग सवार थे, जिसमें 19 के घायल होने की खबर है. वहीं दो लोगों की मौत की जानकारी भी सामने आई है. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Mexican Navy ship crash: न्यूयॉर्क शहर के प्रतिष्ठित ब्रुकलिन ब्रिज से शनिवार शाम को मैक्सिकन नौसेना का एक जहाज टकरा गया. इस भीषण हादसे में जहाज पर सवार कुल 277 लोगों में से कम से कम 19 के घायल होने की पुष्टि हुई है. वहीं 2 लोगों की मौत की खबर भी सामने आई है. यह घटना स्थानीय समयानुसार शाम 8:26 बजे हुई, जब कौआउटेमोक (Cuauhtemoc) नाम की यह जहाज ब्रिज से टकरा गया.
प्रत्यक्षदर्शियों और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जहाज के ऊपरी हिस्से में खड़े कई नाविक अचानक नीचे गिरने लगे, जबकि कुछ ने खुद को मस्तूल (mast) से पकड़ कर अपनी जान बचाने की कोशिश की. इस हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें टक्कर से ठीक पहले की स्थिति को साफ तौर पर देखा जा सकता है.
Just watched the Brooklyn Bridge get smoked live by a boat with a massive Mexican flag pic.twitter.com/R8eJKwJaJ2
— Nelson Slinkard (@TheWillieNelson) May 18, 2025
हादसे का वक्त और दृश्य
यह दर्दनाक हादसा शाम लगभग 8:26 बजे हुआ. जहाज ब्रुकलिन ब्रिज के नीचे से गुजर रहा था, जब इसके दो ऊंचे 147 फुट लंबे मस्तूल पुल से टकरा गए. वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि जहाज रौशनी से सजा हुआ था और उस पर बड़ी संख्या में कैडेट्स मौजूद थे.
A Mexican Navy training ship crashed into Brooklyn Bridge in New York. Moments of crash. Visuals. Reportedly 200 people were on board.
— Surbhi Garwal (@surbhigarwal) May 18, 2025
.
.
.#MexicanNavy #TrainingShip #BrooklynBridge #NewYork #viral #viralvideo #Mexico pic.twitter.com/eIW4SoONYJ
मस्तूल पर खड़े नाविकों की हालत
टक्कर के वक्त कई नाविक जहाज के ऊपरी हिस्से यानी मस्तूल पर खड़े थे. जैसे ही जहाज पुल से टकराया, कुछ नाविक नीचे गिर पड़े जबकि कुछ नाविकों ने खुद को मस्तूल से कसकर पकड़ लिया. यह दृश्य देख कर किनारे खड़े लोग घबरा गए और सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे.
वायरल वीडियो से सामने आई सच्चाई
एक वीडियो, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, में हादसे से ठीक पहले का पल रिकॉर्ड हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लोग हार्बर पर खड़े होकर जहाज को देख रहे हैं, तभी अचानक जहाज ब्रिज से टकरा जाता है और भगदड़ मच जाती है.
Brooklyn Bridge Crash.
— Chyno News (@ChynoNews) May 18, 2025
Sailors were seen hanging from the mast of the Mexican Navy ship after it crashed into the Brooklyn Bridge, causing multiple injuries. Some are critically injured according to officials.#Mexico #Navy #NewYork @AZ_Intel_ pic.twitter.com/Sm3lbDqL0y
दुर्घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं
अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी Reuters के मुताबिक, इस टक्कर का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. अधिकारियों ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और बताया कि अब तक किसी की मौत की खबर नहीं है, पर घायलों की संख्या 19 पहुंच गई है. जहाज में अधिकतर कैडेट्स सवार थे.


