score Card

Video: पाकिस्तान की एक नहीं..., दो बसों को BLA ने बनाया निशाना, IED लदी कार टकराते ही बनी आग का गोला

पाकिस्तान में रविवार को आर्मी के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले का वीडियो सामने आया है. BLA ने इस वीडियो को एक्स पर जारी किया है. साथ ही बताया कि इस दौरान एक नहीं बल्कि दो बसों को निशाना बनाया गया. IED ब्लास्ट के बाद रॉकेट लॉन्चर से दूसरी बस को भी उड़ा दिया गया. 

Pakistan BLA Blast: पाकिस्तानी सेना के काफिले पर बलूचिस्तान में रविवार को एक भीषण आत्मघाती हमला हुआ. विद्रोही गुट, मजीद ब्रिगेड ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए एक वीडियो जारी किया, जिसमें हमले के भयावह दृश्य साफ नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में एक आईईडी से लदी कार सुरक्षाबलों के काफिले में शामिल एक बस से टकराते ही धमाके के साथ आग के गोले में बदल जाती है. पाकिस्तान के अधिकारियों ने इस हमले में सात सैनिकों की मौत की पुष्टि की है, जबकि विद्रोही गुट ने दावा किया है कि हमले में 90 सुरक्षाकर्मी मारे गए. 

रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड से भी हमला

यह घटना उस समय हुई जब सुरक्षाबलों का काफिला क्वेटा से ताफ्तान जा रहा था. इस काफिले में सात बसें और दो अन्य वाहन थे. हमले के बाद, एक और बस को रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) से निशाना बनाया गया. वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि हमले के बाद विस्फोट के प्रभाव से काफिले के वाहन पूरी तरह से नष्ट हो गए.

मजीद ब्रिगेड ने ली हमले की जिम्मेदारी

विद्रोहियों ने अपने बयान में बताया कि मजीद ब्रिगेड और फतेह स्क्वाड ने मिलकर इस हमले को अंजाम दिया. हमले के बाद, विद्रोही गुट ने दावा किया कि फतेह स्क्वाड ने काफिले को घेर लिया और सभी सैन्यकर्मियों को "व्यवस्थित तरीके से समाप्त" कर दिया. पाकिस्तानी सेना ने इसे आत्मघाती हमला बताया और दावा किया कि कुल 7 सैनिक मारे गए और 35 घायल हुए. 

इसके पहले ट्रेन का किया था अपहरण

यह हमला उस घटना के कुछ दिन बाद हुआ, जब बलूचिस्तान में विद्रोहियों ने 450 यात्रियों को अगवा कर लिया था. उस समय, पाकिस्तानी सेना के ऑपरेशन में 33 विद्रोही मारे गए थे, जबकि 27 नागरिक और सैनिक भी जान गंवा चुके थे. इस नए हमले ने बलूचिस्तान में तनाव को और बढ़ा दिया है, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति और भी विकट हो गई है.

calender
16 March 2025, 09:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag