BLA ने पाकिस्तानी आर्मी के काफिले को बनाया निशाना, 90 लोगों के मारे जाने का किया दावा
बलूच विद्रोहियों ने एक बार फिर पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हमला किया है. उनका दावा है कि इस हमले में 90 लोगों की मौत हुई है. इससे पहले शनिवार को एक मस्जिद में विस्फोट हुआ था, जिसमें चार लोग घायल हो गए थे. पिछले 48 घंटों में यह तीसरा हमला है.

पिछले कुछ दिनों में एक के बाद एक हमलों से पाकिस्तान दहल गया है. हाल ही में जाफर एक्सप्रेस हाइजैक हो या फिर मस्जिदों में विस्फोट. इन सभी घटनाओं ने पड़ोसी मुल्क को हिलाकर रख दिया है. इस बीच बलूच विद्रोहियों ने एक बार फिर पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हमला किया है. उनका दावा है कि इस हमले में 90 लोगों की मौत हुई है.
मस्जिदों पर हमला
इससे पहले शनिवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक मदरसा-सह-मस्जिद में विस्फोट हुआ, जिसमें एक मौलवी समेत चार लोग घायल हो गए. शुक्रवार को भी एक और मस्जिद में विस्फोट हुआ था. पुलिस के अनुसार, हालिया विस्फोट पेशावर जिले के उर्मुर बाला गांव में एक धार्मिक मदरसे में हुआ. घायलों में से एक मुफ्ती मुनीर शाकिर के बाएं पैर में मामूली चोटें आईं, जबकि तीन अन्य भी घायल हुए हैं. पिछले महीने दारुल उलूम हक्कानिया मदरसे में हुए आत्मघाती विस्फोट में जेयूआई-एस नेता मौलाना हमीदुल हक हक्कानी सहित छह लोग मारे गए थे और 15 अन्य घायल हो गए थे.
आपको बता दें कि हाल ही में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पिछले हफ्ते जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था. यह ट्रेन पेशावर से क्वेटा जा रही थी. ट्रेन में सुरक्षाकर्मियों समेत 450 लोग शामिल थे. हालांकि, बीएलए ने महिलाओं, बच्चों के साथ बुजुर्गों को रिहा कर दिया.
214 बंधकों को मारा गया- बीएलए
बीएलए ने शनिवार को दावा किया कि उसने 214 बंधकों को मौत के घाट उतार दिया है. बीएलए ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि युद्धबंदियों की अदला-बदली के लिए पाकिस्तानी सेना को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था, जो कब्जे वाली सेना के लिए अपने कर्मियों की जान बचाने का आखिरी मौका था. हालांकि, पाकिस्तान ने अपनी पारंपरिक जिद और सैन्य अहंकार का परिचय देते हुए गंभीर बातचीत से परहेज किया और जमीनी हकीकत से आंखें मूंद लीं. नतीजतन, सभी 214 बंधकों को मार दिया गया.
बयान में दावा किया गया है कि कई घंटों तक चली लड़ाई में एसएसजी कमांडो को भारी नुकसान उठाना पड़ा और बंधकों को मार दिया गया. फिदायीन आखिरी गोली तक लड़े, दुश्मन पर निर्णायक प्रहार किया और आखिरी गोली के सिद्धांत का पालन करते हुए खुद पर अंतिम गोली चलाकर शहादत हासिल की.
पाकिस्तानी सेना की प्रतिक्रिया
पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को पुष्टि की कि इस सप्ताह के प्रारंभ में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के आतंकवादियों द्वारा ट्रेन पर किए गए हमले में मारे गए 26 बंधकों में से 18 सेना और सुरक्षाकर्मी थे. एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी और बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने खुलासा किया कि सैन्य अभियान शुरू होने से पहले 26 बंधकों को मार दिया गया था. लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी ने कहा कि 26 बंधकों में 18 सैन्य और अर्धसैनिक बल के जवान, तीन सरकारी अधिकारी और पांच नागरिक शामिल थे. बता दें कि खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में आतंकवादी हमलों की बढ़ती घटनाओं ने क्षेत्र में सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा दिया है.


