'एक हफ्ते में खत्म होने वाली जंग 4 साल तक खिंच गई'... यूक्रेन-रूस युद्ध को लेकर ट्रंप ने पुतिन को सुनाया खरी-खरी
Trump Putin Ukraine War: ट्रंप ने रूस को कड़ा संकेत देते हुए कहा कि अमेरिका यूक्रेन को टोमाहॉक मिसाइलें दे सकता है. इसका मकसद? क्षेत्र में तुरंत युद्ध रुकवाना है. सोमवार को राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ऐलान किया कि वो इस हफ्ते अमेरिका जाएंगे, ताकि बड़ी हथियारों की खरीद पर बात हो सके.

Trump Putin Ukraine War: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर तीखा प्रहार किया. ट्रंप ने इस जंग को 'भीषण त्रासदी' करार देते हुए कहा कि यह युद्ध एक सप्ताह में समाप्त हो सकता था लेकिन अब यह चार साल से अधिक समय तक खिंच चुका है. उन्होंने इस युद्ध को 'विश्व युद्ध दो के बाद सबसे बड़ी त्रासदी' बताया है. व्हाइट हाउस में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई के साथ द्विपक्षीय मीटिंग के दौरान ट्रंप ने यह टिप्पणी की. इस मीटिंग के तुरंत बाद अमेरिका ने अर्जेंटीना को 20 अरब डॉलर की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की.
पुतिन को यह युद्ध बहुत महंगा पड़ रहा है- ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन के साथ अपने संबंधों को याद करते हुए कहा कि मैं बहुत निराश हूं क्योंकि व्लादिमीर पुतिन और मेरे बीच अच्छे संबंध थे, शायद अब भी हैं. मैं नहीं जानता वह यह युद्ध क्यों जारी रखे हुए हैं. यह युद्ध उनके लिए बेहद नुकसानदेह रहा है. वह एक ऐसे युद्ध में चार साल बिता चुके हैं जिसे वह एक हफ्ते में जीत सकते थे. उन्होंने शायद 15 लाख सैनिकों को खो दिया है. यह एक भयानक युद्ध है. मौत के मामले में यह युद्ध विश्व युद्ध दो के बाद सबसे बड़ी घटना है.
ट्रंप का दावा
ट्रंप ने अपनी पूर्ववर्ती नीतियों का उल्लेख करते हुए दावा किया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में आठ बड़े युद्धों को रोका, जिनमें भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित युद्ध भी शामिल था. मैंने उनमें से आठ को निपटाया. मौत के लिहाज से यह (यूक्रेन-रूस युद्ध) सबसे बड़ा है. मेरा मानना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच भी टकराव की काफी संभावना थी. हमने उस मामले में भी बेहतरीन काम किया. लेकिन अब पुतिन को यह युद्ध समाप्त करना होगा.
अमेरिका देगा यूक्रेन को लंबी दूरी की टॉमहॉक मिसाइलें?
इससे पहले ट्रंप ने रूस को चेतावनी देते हुए कहा कि अमेरिका यूक्रेन को टॉमहॉक जैसी लंबी दूरी की मिसाइलें देने पर विचार कर रहा है. यह कदम युद्ध को रोकने के उद्देश्य से उठाया जा सकता है. वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने हाल ही में घोषणा की कि वह अमेरिका यात्रा पर जा रहे हैं, जहां वे लंबी दूरी की हथियार प्रणालियों के संभावित सौदे पर चर्चा करेंगे.
वायु रक्षा और हमारी लंबी दूरी की क्षमताएं, ताकि रूस पर दबाव बनाए रखा जा सके.


