क्या सेना के दबाव में थे शहबाज शरीफ? असीम मुनीर के प्रमोशन पर मचा घमासान
पाकिस्तान की राजनीति और सेना में एक बार फिर हलचल मची हुई है. भारत के साथ बढ़ते तनाव और अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर को फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत करने का फैसला किया है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सेना प्रमुख असीम मुनीर को फील्ड मार्शल के पद पर प्रमोट करने का बड़ा फैसला लिया है. यह फैसला तब आया है जब पाकिस्तान को भारत के साथ सैन्य टकराव में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की आलोचना भी हो रही है. शहबाज शरीफ के इस फैसले और उनके बयानों ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है, जिससे सेना और सरकार के बीच संबंधों पर सवाल उठने लगे हैं.