score Card

हम तुम्हें ढूंढ के मारेंगे... ट्रंप के आदेश पर ISIS ठिकानों पर अमेरिकी हवाई हमला!

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर अमेरिकी सेना ने सोमालिया में इस्लामिक स्टेट (ISIS) के ठिकानों पर जबरदस्त हवाई हमला किया. इस ऑपरेशन में गोलिस पर्वत क्षेत्र में छिपे कई आतंकियों को मार गिराया गया. ट्रंप ने इस कार्रवाई की जानकारी एक्स (पूर्व ट्विटर) पर साझा करते हुए कहा कि ये आतंकी गुफाओं में छिपे थे और अमेरिका के लिए खतरा बने हुए थे। हमने बिना किसी नागरिक नुकसान के उन्हें खत्म कर दिया.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

अमेरिका ने आतंक के खिलाफ एक और बड़ा कदम उठाते हुए सोमालिया में इस्लामिक स्टेट (ISIS) के ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर हुए इन हमलों में कई आतंकवादी मारे गए. अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगेस्ट के अनुसार, गोलिस पर्वत क्षेत्र में छिपे ISIS के गुर्गों को निशाना बनाया गया.  

ट्रंप ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर इस हमले की जानकारी दी और इसे आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका की बड़ी जीत बताया. उन्होंने यह भी कहा कि बाइडन प्रशासन आतंकियों के खिलाफ इतनी तेजी से कार्रवाई नहीं कर पाया, लेकिन मैंने कर दिखाया!  

गुफाओं में छिपे ISIS आतंकियों पर हवाई हमला!  

अमेरिकी सेना ने शनिवार को स्थानीय समयानुसार गोलिस पर्वत क्षेत्र में ISIS के ठिकानों को तबाह करने के लिए एयरस्ट्राइक की. राष्ट्रपति ट्रंप ने पोस्ट में लिखा, “आज सुबह मैंने ISIS के आतंकवादियों पर सटीक सैन्य हवाई हमले का आदेश दिया. ये हत्यारे गुफाओं में छिपे हुए थे और अमेरिका व हमारे सहयोगियों के लिए खतरा थे. हमने बिना किसी नागरिक नुकसान के इन गुफाओं को नष्ट कर दिया और कई आतंकियों को खत्म किया.”  

ट्रंप ने बाइडन पर साधा निशाना  

ट्रंप ने अपने पोस्ट में पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन पर भी हमला बोला और कहा कि बाइडन सरकार आतंकियों के सफाए में सुस्ती दिखाती रही. उन्होंने लिखा, “हमारी सेना ने वर्षों से इस ISIS हमले के योजनाकार को निशाना बनाया था, लेकिन बाइडन प्रशासन ने इसे खत्म करने में तेजी नहीं दिखाई. मैंने किया! जो भी ISIS और अमेरिकियों पर हमला करेगा, हम उसे ढूंढ लेंगे और खत्म कर देंगे.”  '

अमेरिकी रक्षा मंत्री का बयान  

रक्षा मंत्री पीट हेगेस्ट ने कहा कि यह हमला आतंकियों के नेटवर्क को कमजोर करेगा.“यह हमला ISIS की उस क्षमता को खत्म करने के लिए किया गया, जिससे वे अमेरिकी नागरिकों और निर्दोष लोगों को नुकसान पहुंचाने की साजिश रचते थे. अमेरिका किसी भी खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.”

ISIS पर ट्रंप पहले भी कर चुके हैं सख्त ऐक्शन  

‘द हिल’ की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप पहले भी ISIS और अन्य आतंकी संगठनों पर कड़ी कार्रवाई के पक्षधर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी संकेत दिया था कि सीरिया में अमेरिका को ज्यादा शामिल नहीं होना चाहिए. ट्रंप ने कहा था. “सीरिया की अपनी समस्याएं हैं, हमें हर जगह खुद को नहीं फंसाना चाहिए.” 

calender
02 February 2025, 07:37 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag