दिल्ली-NCR में ठंड गायब! फरवरी की 15 साल में अब तक की सबसे गर्म शुरुआत, जानें वोटिंग के दिन कैसा रहेगा मौसम?
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में फरवरी की शुरुआत ही असामान्य गर्मी के साथ हुई है. बीते 15 वर्षों में यह अब तक की सबसे गर्म शुरुआत मानी जा रही है. तापमान लगातार सामान्य से ऊपर बना हुआ है, जिससे ठंड लगभग खत्म हो गई है और दिनभर हल्की गर्मी महसूस की जा रही है.

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक करवट ली है. जहां जनवरी में ठंड का असर देखने को मिला, वहीं फरवरी की शुरुआत ही रिकॉर्डतोड़ गर्मी के साथ हुई है. बीते 15 वर्षों में यह फरवरी का सबसे गर्म आगाज है. तापमान लगातार सामान्य से ऊपर बना हुआ है, जिससे ठंड का एहसास लगभग खत्म हो गया है.
शनिवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.9 डिग्री ज्यादा रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान भी 10.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.8 डिग्री अधिक था. यह लगातार तीसरा दिन था जब अधिकतम तापमान 26 डिग्री के पार गया.
कोहरे के साथ हुई सुबह
शनिवार की सुबह घने कोहरे के साथ शुरू हुई. सफदरजंग में विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गई, जबकि पालम में यह सिर्फ 50 मीटर रही. इससे पहले, 15 जनवरी को सफदरजंग में विजिबिलिटी शून्य दर्ज की गई थी. सुबह 9 बजे के बाद कोहरे में कमी आई, लेकिन दिनभर स्मॉग की चादर छाई रही.
रविवार को हल्की ठंड की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को भी अधिकांश इलाकों में मध्यम कोहरा और कुछ स्थानों पर घना कोहरा रहने की संभावना है. दिनभर आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. कोहरे को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
बारिश के आसार
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 3 फरवरी की शाम और रात में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री और न्यूनतम 8 से 10 डिग्री तक रह सकता है. 4 फरवरी को बादल छाए रहेंगे और दोपहर तक हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है.
वोटिंग के दिन साफ मौसम
दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होना है और इस दिन मौसम लगभग साफ रहेगा. सुबह मध्यम कोहरा छाने की संभावना है, लेकिन दिन चढ़ते ही धूप खिल सकती है. अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री और न्यूनतम 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
6 और 7 फरवरी को रहेगा साफ आसमान
6 फरवरी से मौसम पूरी तरह साफ होने की संभावना है. 7 फरवरी को भी अधिकांश समय साफ आसमान रहेगा, हालांकि हल्के बादल छा सकते हैं. तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जा सकती है.


