'हम बुरे सांता को अमेरिका में घुसने नहीं देंगे'..., क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बच्चों के साथ ट्रंप का मजेदार अंदाज
क्रिसमस की पूर्व संध्या पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बच्चों के साथ बेहद प्यारा और मजेदार समय बिताया.

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने क्रिसमस ईव पर बच्चों के साथ समय बिताते हुए त्योहार को खास अंदाज में मनाया. फ्लोरिडा स्थित अपने मार-ए-लागो एस्टेट में छुट्टियां मना रहे ट्रंप ने बच्चों से बातचीत की और उनसे पूछा कि वे क्रिसमस पर कौन-सा तोहफा मिलने को लेकर सबसे ज्यादा उत्साहित हैं.
24 दिसंबर को क्रिसमस ईव के मौके पर राष्ट्रपति ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड के सैंटा ट्रैकर कॉल्स के दौरान बच्चों से बातचीत की. एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान ट्रंप ने मजाकिया अंदाज में 'खराब सैंटा' को देश में घुसपैठ न करने देने की बात भी कही.
President Trump answers questions from children and parents during NORAD’s Santa Tracker calls.
QUESTION: “How come Santa has a tracker on him?”
TRUMP: “Well we track Santa all over the world. We want to make sure Santa is being good. Santa is a very good person. We want to… pic.twitter.com/EegmQWEq0V— Fox News (@FoxNews) December 24, 2025
बच्चों से सैंटा को लेकर बातचीत
बच्चों से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा कि वे यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सैंटा अच्छा व्यवहार कर रहा है. उन्होंने कहा कि सैंटा एक बहुत अच्छे इंसान हैं. 4 से 10 साल की उम्र के बच्चों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वह घुसपैठ न कर रहा हो, और न ही हम अपने देश में एक बुरे सांता को घुसपैठ करने दे रहे हों. बच्चों ने अमेरिकी राष्ट्रपति से यह भी पूछा कि सैंटा पर नजर रखने के लिए ट्रैकर कैसे काम करता है.
ट्रंप का राजनीतिक अंदाज
डोनाल्ड ट्रंप अक्सर क्रिसमस के मौके पर अपने राजनीतिक विरोधियों पर निशाना साधते रहे हैं. पिछले साल उन्होंने कट्टर वामपंथी पागलों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी थीं. अपने पहले कार्यकाल के दौरान भी उन्होंने एफबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी को निशाने पर लिया था, जिन पर उनके खिलाफ पक्षपात का आरोप लगाया जाता रहा है.
क्रिसमस कॉल्स के बाद सोशल मीडिया पोस्ट
क्रिसमस कॉल्स खत्म होने के कुछ घंटों बाद ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं, जिसमें वे कट्टरपंथी वामपंथी बदमाश भी शामिल हैं जो हमारे देश को नष्ट करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन बुरी तरह विफल हो रहे हैं."
सैंटा पर मजाक और गंभीर मुद्दों का जिक्र
खुशमिजाज नजर आ रहे ट्रंप ने सैंटा को लेकर मजाक किया और कहा कि वे इस तरह की बातचीत पूरे दिन कर सकते हैं, लेकिन अब वे रूस-यूक्रेन युद्ध जैसे गंभीर मुद्दों पर लौटना चाहेंगे.
बच्चों के सवाल और ट्रंप के जवाब
एक 8 साल के बच्चे ने ट्रंप से पूछा कि अगर कोई सैंटा के लिए कुकीज़ न छोड़े तो क्या सैंटा नाराज हो जाते हैं. इस पर ट्रंप ने कहा, लेकिन मुझे लगता है कि वह बहुत निराश होंगे. इसके बाद उन्होंने मजाक करते हुए कहा, आप जानते हैं, सांता क्लॉज़ थोड़े से गोल-मटोल होते हैं. आप जानते हैं गोल-मटोल का मतलब क्या होता है? थोड़ा मोटा.
मेलानिया के साथ कॉल्स और कोयले पर टिप्पणी
राष्ट्रपति ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ने मिलकर करीब एक दर्जन कॉल्स लीं. एक मौके पर जब मेलानिया कॉल पर थीं और ट्रंप कनेक्ट होने का इंतजार कर रहे थे, तो उन्होंने मजाक में कहा कि मेलानिया उन पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रही हैं. इसी दौरान एक 8 साल की बच्ची ने कहा कि वह क्रिसमस पर कोयला नहीं चाहेंगी. इस पर ट्रंप ने जवाब दिया कि आपका मतलब है साफ-सुथरा, सुंदर कोयला, जो उनके लंबे समय से चले आ रहे चुनावी वादे की ओर इशारा करता है.


