score Card

जिंगल बेल्स सॉन्ग: क्रिसमस के लिए नहीं लिखा गया था 'जिंगल बेल', जानिए कैसे बना क्रिसमस की पहचान

क्रिसमस का जश्न ‘जिंगल बेल्स’ के बिना अधूरा सा लगता है, लेकिन इसकी कहानी जितनी मशहूर है, उतनी ही दिलचस्प भी. बहुत कम लोग जानते हैं कि यह गाना क्रिसमस के लिए नहीं लिखा गया था, फिर भी यह दुनिया का सबसे लोकप्रिय क्रिसमस सॉन्ग बन गया.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

जिंगल बेल्स सॉन्ग: क्रिसमस का नाम आते ही दिमाग में सबसे पहले सैंटा क्लॉज, बर्फ से ढकी सड़कें, जगमगाता क्रिसमस ट्री और बैकग्राउंड में बजता ‘जिंगल बेल्स’ गाना गूंजने लगता है. 25 दिसंबर के दिन शॉपिंग मॉल, स्कूल फंक्शन, ऑफिस पार्टियों और घरों में यह गाना हर तरफ सुनाई देता है.

लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि ‘जिंगल बेल्स’ असल में क्रिसमस के लिए लिखा ही नहीं गया था. हैरानी की बात यह भी है कि इस मशहूर गाने में कहीं भी न तो क्रिसमस का जिक्र है और न ही सैंटा क्लॉज का नाम. इसके बावजूद यह गाना आज क्रिसमस का पर्याय बन चुका है.

कब और क्यों लिखा गया था ‘जिंगल बेल्स’?

'जिंगल बेल्स' गाने को साल 1850 में अमेरिकी संगीतकार जेम्स लॉर्ड पियरपॉन्ट ने लिखा था. यह गाना पहली बार 1857 में प्रकाशित हुआ. खास बात यह है कि यह गीत थैंक्सगिविंग के मौके पर गाया गया था, न कि क्रिसमस के लिए.

इस गाने का असली नाम 'One Horse Open Sleigh' था. गीत में बर्फ से ढकी सड़कों पर घोड़े की स्लेज में सवारी करने के मजेदार अनुभव को दर्शाया गया है. पूरे गाने में कहीं भी क्रिसमस या सैंटा क्लॉज का उल्लेख नहीं मिलता.

क्रिसमस से कैसे जुड़ गया 'जिंगल बेल्स'?

19वीं सदी के अंत तक यह गाना अमेरिका में काफी लोकप्रिय हो चुका था. चूंकि गीत में बर्फ, ठंड और स्लेज राइड का जिक्र था, इसलिए लोगों ने इसे सर्दियों के मौसम से जोड़ना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे यह गाना क्रिसमस समारोहों का हिस्सा बन गया.

1890 के बाद से 'जिंगल बेल्स' को क्रिसमस के कार्यक्रमों में गाया जाने लगा और समय के साथ यह क्रिसमस की पहचान बन गया. बाद में गाने का नाम बदलकर Jingle Bells कर दिया गया, क्योंकि यह नाम ज्यादा आकर्षक और आसानी से याद रहने वाला था.

Jingle Bells का मतलब क्या होता है?

'Jingle' का मतलब होता है घंटी की खनक, जबकि 'Bells' का अर्थ है घंटियां. पुराने समय में घोड़ों की स्लेज पर घंटियां लगी होती थीं, जो चलते समय आवाज करती थीं. इसी आवाज को ‘जिंगल-जिंगल’ कहा जाता था.बाद में सैंटा क्लॉज की स्लेज और घंटियों से इस गाने को जोड़ दिया गया, जिससे यह पूरी तरह क्रिसमस से जुड़ गया.

दुनिया का सबसे लोकप्रिय क्रिसमस सॉन्ग

आज 'जिंगल बेल्स' दुनिया का सबसे ज्यादा गाया और सुना जाने वाला क्रिसमस सॉन्ग बन चुका है. इसके जैज, रॉक, पॉप और कार्टून वर्जन तक बनाए जा चुके हैं. इतना ही नहीं, यह गाना 1965 में अंतरिक्ष में भी बजाया गया था, जब अंतरिक्ष यात्रियों ने इसे स्पेस से प्रसारित किया.

भले ही 'जिंगल बेल्स' क्रिसमस के लिए नहीं लिखा गया हो, लेकिन आज इसके बिना क्रिसमस अधूरा लगता है. यह गाना अब खुशियों, मस्ती और त्योहार की रौनक का प्रतीक बन चुका है.

यहां पढ़ें 'जिंगल बेल्स' सॉन्ग की लिरिक्स

"डैशिंग थ्रू द स्नो
इन अ वन हॉर्सओपन स्लेई,
ओ द फ़ील्ड्स वी गो
लाफिंग आल दा वे
बैल्स ओन बॉब टेल्स रिंग
मेकिंग स्पिरिट्स ब्राइट
वट फन इट इस टू लाफ एंड सिंग
अ स्लायिंग सोंग टूनाईट

ओ, जिंगल बैल्स, जिंगल बैल्स
जिंगल आल दा वे
ओ वट फन इट इस टू राइड
इन अ वन हॉर्सओपन स्लेई
ओ, जिंगल बैल्स, जिंगल बैल्स
जिंगल आल दा वे
ओ वट फन इट इस टू राइड
इन अ वन हॉर्सओपन स्लेई

अ डे और टू अगो
आई थॉट आईड टेक अ राइड
एंड सून मिस फैनी ब्राइट
वाज़ सीटेड बाय माय साइड
दा हॉर्स वाज़ लीन एंड लैंक
मिस्फोरच्यून सीम्ड हिज़ लौट
वी गोट इनटू अ ड्रिफटीड बैंक
एंड दैन वी गोट अप्सौट

ओ, जिंगल बैल्स, जिंगल बैल्स
जिंगल आल दा वे
ओ वट फन इट इस टू राइड
इन अ वन हॉर्सओपन स्लेई
ओ, जिंगल बैल्स, जिंगल बैल्स
जिंगल आल दा वे
ओ वट फन इट इस टू राइड
इन अ वन हॉर्सओपन स्लेई."

calender
25 December 2025, 09:28 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag