score Card

क्या हैं एपस्टीन फाइल्स? जिसे लेकर एलन मस्क ने कहा– डोनाल्ड ट्रंप का नाम शामिल

एलन मस्क ने दावा किया है कि जेफरी एपस्टीन फाइल्स में डोनाल्ड ट्रंप का नाम है, इसी कारण वे सार्वजनिक नहीं हो रहीं. एलन मस्क की इस पोस्ट से अमेरिकी सियासत में बड़ा बवाल मच गया है.

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार एलन मस्क और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच की तकरार अब और तीखी होती जा रही है. अब एलन मस्क ने ट्रंप पर बड़ा आरोप लगाते हुए दावा किया है कि कुख्यात यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन से जुड़ी फाइलें इसलिए सार्वजनिक नहीं की जा रही हैं क्योंकि उनमें ट्रंप का नाम दर्ज है.

एलन मस्क ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट कर लिखा- डोनाल्ड ट्रंप एपस्टीन फाइल्स में हैं. यही असली वजह है कि इन्हें अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया. उन्होंने आगे लिखा कि इस पोस्ट को भविष्य के लिए सहेज लें. सच सामने आकर रहेगा.

क्या हैं एपस्टीन फाइल्स?

एपस्टीन फाइल्स अमेरिका के फेडरल अधिकारियों द्वारा संकलित किए गए दस्तावेजों का एक संग्रह है, जिसमें जेफरी एपस्टीन की फ्लाइट लॉग्स, संपर्क सूची, क्लाइंट लिस्ट, कोर्ट रिकॉर्ड और उसकी गतिविधियों से जुड़े अन्य दस्तावेज शामिल हैं. एपस्टीन ने 2019 में जेल में आत्महत्या कर ली थी, हालांकि उसके परिवार ने इसे हत्या बताया और एक स्वतंत्र फॉरेंसिक विशेषज्ञ को नियुक्त किया था.

ट्रंप प्रशासन और एपस्टीन फाइल्स

सितंबर 2024 में, ट्रंप ने चुनावी प्रचार के दौरान वादा किया था कि अगर वे दोबारा राष्ट्रपति बने तो एपस्टीन फाइल्स की वीडियो सार्वजनिक करेंगे. इसी साल फरवरी में अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने संकेत दिया था कि वो एपस्टीन की क्लाइंट लिस्ट समेत कई गोपनीय दस्तावेज जारी कर सकती हैं.

इस वादे के तुरंत बाद व्हाइट हाउस में कुछ कंज़र्वेटिव पॉलिटिकल कमेंटेटर्स 'The Epstein Files' नाम के बाइंडर लिए देखे गए थे. फरवरी में न्याय विभाग ने एपस्टीन की नई फाइल्स जारी भी कीं, लेकिन इनमें सिर्फ उसकी संपर्क सूची और ‘लोलीटा एक्सप्रेस’ नाम के निजी जेट के लॉग्स शामिल थे. पीड़ितों से जुड़ी जानकारियां अभी भी सेंसर की गई थीं.

अब तक क्या हुआ सार्वजनिक?

जनवरी 2024 में कोर्ट ने जेफरी एपस्टीन के खिलाफ वर्जीनिया गिउफ्रे द्वारा दायर मुकदमे से संबंधित कुछ दस्तावेज सार्वजनिक किए थे, जिनमें पीड़ितों के साक्षात्कार और पुराने पुलिस रिकॉर्ड शामिल थे. हालांकि, इनमें कोई नया बड़ा खुलासा नहीं था. 1990 के दशक में ट्रंप और एपस्टीन की मित्रता चर्चा में रही थी. दोनों को पार्टियों में एक साथ देखा गया था और उनकी कई तस्वीरें सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हैं. हालांकि, अभी तक ट्रंप के खिलाफ एपस्टीन के अपराधों में प्रत्यक्ष संलिप्तता का कोई सबूत सामने नहीं आया है.

एलन मस्क की पोस्ट से सियासी भूचाल

एलन मस्क की पोस्ट ने अमेरिकी राजनीति में हलचल मचा दी है. जहां कुछ लोग इस दावे को गंभीरता से ले रहे हैं, वहीं ट्रंप समर्थकों ने इसे साजिश करार दिया है. आने वाले समय में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या सच में एपस्टीन फाइल्स में कोई ऐसा नाम छुपा है जो दुनिया को चौंका देगा.

calender
07 June 2025, 04:51 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag