क्या कनाडा को भी बचाएगा अमेरिका का 'गोल्डन डोम' सिस्टम? जानिए डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की मिसाइल सुरक्षा को अजेय बनाने के लिए 175 बिलियन डॉलर की 'गोल्डन डोम' परियोजना का ऐलान किया है.

अमेरिका ने एक बार फिर वैश्विक सुरक्षा समीकरणों को नया मोड़ देने की ओर कदम बढ़ा दिया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल में 'गोल्डन डोम' नाम की एक मिसाइल डिफेंस परियोजना की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य अमेरिका को किसी भी प्रकार के मिसाइल हमले से पूर्ण सुरक्षा देना है. इस प्रोजेक्ट के लिए 175 बिलियन डॉलर का अनुमानित खर्च तय किया गया है, जिसमें से प्रारंभिक चरण के लिए कांग्रेस से 25 बिलियन डॉलर का आवंटन भी किया जा चुका है.
इस रणनीतिक योजना के तहत, अमेरिका एक ऐसा रक्षा कवच तैयार करेगा, जो ना केवल हाइपरसोनिक मिसाइलों को नष्ट कर सकेगा, बल्कि आकाश में मौजूद सैटेलाइट नेटवर्क के जरिए दुश्मन के खतरे को पहले ही भांपकर कार्रवाई करने में सक्षम होगा. ट्रंप के मुताबिक ये प्रोजेक्ट इजराइल के प्रसिद्ध 'आयरन डोम' से कहीं ज्यादा व्यापक और शक्तिशाली होगा.
'चुनावी वादा निभाया'- बोले ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने इस प्रोजेक्ट की घोषणा करते हुए कहा कि मैंने अपने चुनावी वादों में ये स्पष्ट किया था कि अमेरिका के लिए एक अजेय मिसाइल डिफेंस शील्ड बनाएंगे. आज मुझे ये कहते हुए गर्व हो रहा है कि हमने इस दिशा में ऐतिहासिक कदम उठा लिया है. उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी स्पेस ऑपरेशन्स के मौजूदा उप प्रमुख माइकल गिटलीन को सौंपी गई है. ट्रंप ने ये भी बताया कि इस योजना को अमेरिकी सैन्य अधिकारियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है और इसकी रूपरेखा राष्ट्रीय सुरक्षा के उच्चतम मानकों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है.
'कनाडा ने दिखाई रुचि, लेकिन...' : ट्रंप
जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या पड़ोसी देश कनाडा भी इस प्रोजेक्ट में साझेदार होगा, तो उन्होंने कहा कि कनाडा भी इस गोल्डन डोम प्रोजेक्ट में शामिल होना चाहता है. कनाडा के तब के रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर ने वाशिंगटन यात्रा के दौरान इस मुद्दे पर मुझसे बातचीत की थी. हालांकि ट्रंप ने ये भी स्पष्ट किया कि अगर कनाडा इसमें शामिल होता है, तो उन्हें अपने हिस्से का खर्च खुद उठाना होगा.
अब हमारे पास टेक्नोलॉजी है- ट्रंप
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने शीत युद्ध के दौरान एक ऐसे ही डिफेंस प्रोजेक्ट की परिकल्पना की थी, लेकिन उस समय की तकनीकी सीमाएं आड़े आ गई थीं. ट्रंप ने कहा कि अब हमारे पास संसाधन और अत्याधुनिक तकनीक दोनों मौजूद हैं. इसलिए अब हम इस पर तेजी से काम शुरू करेंगे और मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरे कार्यकाल के खत्म होने से पहले 'गोल्डन डोम' सक्रिय हो जाएगा.
इजराइली 'आयरन डोम' से कई गुना शक्तिशाली
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 'गोल्डन डोम' ना केवल इजराइली आयरन डोम से कई गुना ज्यादा बड़ा होगा, बल्कि ये इतनी तेज गति से कार्य करेगा कि हाइपरसोनिक मिसाइल जैसे बड़े खतरे भी इससे बच नहीं पाएंगे. ये प्रणाली मल्टी-सैटेलाइट नेटवर्क से जुड़ी होगी, जो अमेरिका के आकाशीय सुरक्षा कवच को अभेद्य बनाएगा. जरूरत पड़ने पर ये प्रणाली अंतरिक्ष से हथियार छोड़ने की भी क्षमता रखेगी.


