कौन हैं निकोल डेडोन? जिसे कोर्ट ने जबरन मजदूरी और यौन शोषण की साजिश में ठहराया दोषी

OneTaste की संस्थापक निकोल डेडोन और उनकी सहयोगी रेचल चेरविट्ज़ को न्यूयॉर्क की अदालत ने जबरन मजदूरी और यौन शोषण की साजिश में दोषी ठहराया है.

न्यूयॉर्क की एक अदालत ने OneTaste की संस्थापक और सीईओ निकोल डेडोन को जबरन मजदूरी की साजिश रचने के मामले में दोषी करार दिया है. उनके साथ उनकी करीबी सहयोगी और कंपनी की पूर्व सेल्स हेड रेचल चेरविट्ज़ को भी दोषी पाया गया. दोनों पर आरोप था कि उन्होंने मानसिक और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को हीलिंग और सेक्सुअल एम्पावरमेंट के नाम पर गुमराह किया. साथ ही, अवैतनिक श्रम (unpaid labour) और यौन कृत्यों में शामिल होने के लिए मजबूर किया.

'सेक्सुअल हीलिंग' के नाम पर छल और शोषण

ब्रुकलिन के अमेरिकी अटॉर्नी जोसफ नोसेला जूनियर ने कहा कि ये दोनों ठग थीं जिन्होंने यौन स्वतंत्रता और वेलनेस के नाम पर लोगों को गुमराह किया और उन्हें फ्री में काम करने और निजी सेवाएं देने के लिए मजबूर किया.

OneTaste की शुरुआत 2004 में सैन फ्रांसिस्को में हुई थी और इसने खुद को एक सेक्सुअल वेलनेस ब्रांड बताया था. ये संस्था महंगे रिट्रीट्स और कोर्सेज आयोजित करती थी, लेकिन जांच एजेंसियों का दावा है कि ये वास्तव में एक कल्ट (cult) की तरह संचालित हो रही थी, जहां लोगों को मजबूरी में बिना वेतन काम कराया जाता था और यौन गतिविधियों में हिस्सा लेने को कहा जाता था.

कौन हैं निकोल डेडोन?

निकोल डेडोन का जन्म कैलिफोर्निया के लॉस गैटोस में हुआ था. उन्हें उनकी सिंगल मदर ने पाला था. 1994 में उन्होंने सैन फ्रांसिस्को स्टेट यूनिवर्सिटी से 'जेंडर कम्युनिकेशन और सेमांटिक्स' में ग्रेजुएट की डिग्री ली. इसके बाद उन्होंने एक आर्ट गैलरी खोली, वेट्रेस के रूप में काम किया और कुछ समय के लिए स्ट्रिपर और एस्कॉर्ट भी रहीं. उन्होंने योग और ज़ेन मेडिटेशन का अभ्यास किया और 'द वेलकम्ड कंसेंसस' नामक समूह के साथ दो साल गुजारे. 

किताबें और विवाद

2004 में OneTaste की शुरुआत के बाद, 2012 में निकोल डेडोन ने अपनी पहली किताब Slow Sex प्रकाशित की. बाद में उन्होंने The Eros Sutras नामक श्रृंखला प्रकाशित की जिसमें उन्होंने सेक्स, रिश्तों और न्याय पर अपने विचार रखे. 2002 में उन्होंने Unconditional Freedom नामक एक गैर-लाभकारी संस्था की भी सह-स्थापना की, जो कैदियों को मेडिटेशन और लेखन कार्यक्रमों के जरिए मदद करती है.

कानूनी संकट और कंपनी की गिरावट

2015 में OneTaste ने एक पूर्व कर्मचारी के साथ मजदूरी विवाद में 3.25 लाख डॉलर का समझौता किया. 2018 में Bloomberg की एक रिपोर्ट में कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए गए, जिसके बाद FBI ने सेक्स ट्रैफिकिंग, वेश्यावृत्ति और श्रम उल्लंघन के मामलों में जांच शुरू की. इसी साल OneTaste ने अमेरिका में अपने सभी ऑफलाइन कार्यक्रम और ऑफिस बंद कर दिए.

calender
10 June 2025, 05:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag