score Card

मस्क ने क्यों छोड़ा ट्रंप का साथ? जानिए दोस्ती टूटने की असली वजह

एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप के मल्टी-ट्रिलियन डॉलर वाले 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' की तीखी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि यह विधेयक बजट घाटा बढ़ाएगा और सरकारी खर्चों में कटौती के लिए बनी DOGE टीम के प्रयासों को कमजोर कर देगा, जिससे आर्थिक असंतुलन पैदा होगा.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

टेस्ला और स्पेसएक्स के प्रमुख एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार के साथ एक महत्वपूर्ण रिश्ता तोड़ दिया है. बुधवार, 28 मई को मस्क ने ट्रंप प्रशासन के Department of Government Efficiency (DOGE) से अपना इस्तीफा दे दिया. इस कदम ने न सिर्फ वाशिंगटन में हलचल मचा दी है, बल्कि मस्क और ट्रंप के रिश्तों में आई दरार को भी उजागर किया है.

DOGE एक ऐसा विभाग था, जिसे सरकारी खर्च को कम करने और अप्रभावी योजनाओं में कटौती करने के लिए बनाया गया था. एलन मस्क इसके प्रमुख सलाहकारों में से एक थे और उन्होंने सरकारी क्षेत्र में टेक्नोलॉजी और दक्षता को बढ़ावा देने के लिए कई सुझाव दिए थे. लेकिन अब उनका मानना है कि ट्रंप का नया विधेयक—वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट—DOGE के मूल उद्देश्य के विपरीत है.

मस्क को क्यों नहीं पसंद आया यह बिल?

ट्रंप सरकार द्वारा प्रस्तावित वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट को लेकर मस्क ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "यह बिल सरकारी घाटे को कम नहीं करेगा, बल्कि और अधिक बढ़ा देगा. यह या तो बड़ा हो सकता है या सुंदर, लेकिन दोनों नहीं." इस बयान ने साफ कर दिया कि मस्क इस बिल को सरकारी संसाधनों की बर्बादी मानते हैं.

इस विधेयक में 2017 के टैक्स कट को अगले 10 वर्षों तक बढ़ाने, सीमा सुरक्षा के लिए अधिक खर्च, स्वास्थ्य सहायता पर कठोर नियम, और स्वच्छ ऊर्जा से जुड़े कर लाभों में कटौती शामिल है. मस्क का मानना है कि यह सारे कदम भविष्य की आर्थिक स्थिरता के लिए खतरनाक हैं.

व्हाइट हाउस और रिपब्लिकन पार्टी में मतभेद

बिल को प्रतिनिधि सभा में बहुत ही कम बहुमत (215-214) से पारित किया गया. खुद रिपब्लिकन पार्टी के भीतर fiscal hawks नामक समूह ने इसका विरोध किया. हालांकि, ट्रंप ने ओवल ऑफिस में कहा, "मैं इसके कुछ हिस्सों से खुश नहीं हूं, लेकिन हम देखेंगे कि आगे क्या होता है."

वहीं व्हाइट हाउस का दावा है कि यह बिल $1.6 ट्रिलियन की बचत करेगा और 5.2% तक आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देगा. इसके बावजूद, कई अर्थशास्त्रियों का अनुमान है कि अगले 10 वर्षों में यह बिल अमेरिका के घाटे को $4 ट्रिलियन तक बढ़ा सकता है.

DOGE पर क्या असर पड़ा?

एलन मस्क की अगुवाई वाला DOGE विभाग सरकारी खर्चों में सुधार के लिए काम करता था. लेकिन वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट में जिन योजनाओं को प्राथमिकता दी गई है, वे मस्क के अनुसार, दक्षता के सिद्धांतों के खिलाफ हैं. इसी वजह से उन्होंने इस पद से खुद को अलग कर लिया. एलन मस्क का यह फैसला यह दिखाता है कि नीति और विश्वास में मतभेद, चाहे जितनी भी ऊंची राजनीतिक साझेदारी हो, उसे तोड़ सकते हैं. अब सबकी नजर सीनेट पर है, जहां इस विधेयक पर अंतिम फैसला होगा.

calender
29 May 2025, 09:40 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag