पहले विधवा के साथ बलात्कार, फिर पेड़ से बांधा, काटे बाल...बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार जारी

बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अत्याचार पर अत्याचार किए जा रहे है. इस बार इनका शिकार एक 40 वर्षीय हिंदू विधवा महिला हुई है. दो स्थानीय बदमाशों ने महिला के साथ पहले बलात्कार किया, फिर पेड़ से बांध कर उसके बाल काट दिए. इसके साथ ही उन्होंने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : बांग्लादेश में दिन प्रतिदिन हिंदुओं का रहना मुश्किल होता जा रहा है. एक के बाद एक घटना सामने आ रही है जिसमें हिंदू समुदायों के साथ बर्बरता की जा रही है. इस बार इनका शिकार एक 40 वर्षीय विधवा हिंदू महिला हुईं जो झेनैदाह जिले के कालिगंज इलाके की रहने वाली है के साथ कथित तौर पर अत्याचार किया गया. यह घटना शनिवार रात उपजिला के नादिपारा क्षेत्र में हुई, जिसने स्थानीय स्तर पर आक्रोश पैदा कर दिया है.

दो स्थानीय युवकों ने महिला के साथ की हिंसा 

आपको बता दें कि आरोप है कि दो स्थानीय युवकों ने महिला के साथ जबरन हिंसा की और बाद में उसे पेड़ से बांधकर अपमानित किया. महिला के बेहोश हो जाने पर आसपास के लोगों ने उसे घायल अवस्था में बचाया और झेनैदाह सदर अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल प्रशासन के अनुसार चिकित्सकीय जांच में महिला के साथ दुर्व्यवहार की पुष्टि हुई है.

वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया 
पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी शाहिन और उसका साथी हसन बताए जा रहे हैं. आरोप है कि दोनों ने घटना का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया, जिससे मामला और अधिक संवेदनशील हो गया. वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया.

ढाई साल पहले जमीन और मकान खरीदा था 
पीड़िता के बयान के मुताबिक उसने लगभग ढाई वर्ष पहले आरोपियों के परिवार से जमीन और मकान खरीदा था. इसके बाद से ही मुख्य आरोपी कथित तौर पर उसे परेशान कर रहा था. महिला द्वारा विरोध किए जाने पर उत्पीड़न बढ़ता गया और अंततः यह घटना घटी.

कालिगंज पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ मामला 
पीड़िता की शिकायत पर कालिगंज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है. झेनैदाह के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन का कहना है कि कानून के तहत पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag