score Card

जल्द ही भारत आ सकते हैं ज़ेलेंस्की, यूक्रेनी दूत ने साझा की जानकारी

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की जल्द ही भारत की यात्रा पर आ सकते हैं. इस संभावना की पुष्टि भारत में यूक्रेन के राजदूत ओलेक्सांद्र पोलिशचुक ने की.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Zelensky may visit India soon: यूक्रेन और भारत के रिश्तों को एक नई दिशा देने के प्रयास में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की जल्द ही भारत की यात्रा पर आ सकते हैं. इस संभावना की पुष्टि भारत में यूक्रेन के राजदूत ओलेक्सांद्र पोलिशचुक ने की. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच यात्रा की तारीख तय करने पर चर्चा जारी है.

गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कीव दौरे के दौरान ज़ेलेंस्की को भारत आने का आमंत्रण दिया था. राजदूत पोलिशचुक का मानना है कि यह यात्रा भारत-यूक्रेन संबंधों में एक अहम पड़ाव होगी और दोनों देशों को रणनीतिक साझेदारी की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर देगी.

राजदूत ने कहा कि भारत और यूक्रेन के बीच सहयोग की काफी संभावनाएं हैं और राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की की भारत यात्रा निश्चित रूप से द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूती देगी. उनका कहना था कि दोनों पक्ष एक कंक्रिट डेट पर सहमत होने की कोशिश कर रहे हैं.

पुतिन के भारत आने की संभावना 

इस बीच, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भी इस वर्ष के अंत तक भारत आने की संभावना है. हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की मॉस्को यात्रा के दौरान इसकी पुष्टि हुई. पुतिन की यह यात्रा ऐसे समय में प्रस्तावित है जब भारत, अमेरिकी नीतियों और टैरिफ़ दबावों के बीच रूस और चीन के साथ संबंधों को संतुलित करने की कोशिश कर रहा है. विश्लेषकों का मानना है कि इससे रूस-भारत-चीन (RIC) सहयोग को नया जीवन मिल सकता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार रूस-यूक्रेन युद्ध में शांति बहाल करने की आवश्यकता पर जोर देते रहे हैं. उन्होंने कई मौकों पर स्पष्ट कहा है कि "यह युद्ध का युग नहीं है" और भारत केवल संवाद और कूटनीति को ही समाधान मानता है. मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन और ज़ेलेंस्की दोनों से बातचीत कर शांति की अपील की है. विदेश मंत्रालय ने भी हाल ही में बयान जारी करते हुए कहा कि वैश्विक समुदाय चाहता है कि यह संघर्ष जल्द समाप्त हो और इसके लिए बातचीत ही एकमात्र रास्ता है.

भारत-यूक्रेन संबंधों को मजबूत करेगी ज़ेलेंस्की की यात्रा 

ज़ेलेंस्की की प्रस्तावित यात्रा न सिर्फ भारत-यूक्रेन संबंधों को मजबूत करेगी, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की शांति स्थापित करने वाली भूमिका को भी और अधिक उजागर करेगी. वहीं, पुतिन की संभावित भारत यात्रा से कूटनीतिक संतुलन साधने और वैश्विक शक्ति समीकरणों में भारत की स्थिति को और मजबूती मिल सकती है.

calender
24 August 2025, 09:10 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag