score Card

भारत के राजदूत अखिलेश मिश्र की आयरलैंड के राष्ट्रपति माइकल डी. हिगिंस से मुलाकात, दोनों देशों के संबंधों को मिलेगा नया आयाम

आयरलैंड में भारत के राजदूत श्री अखिलेश मिश्र ने अपनी चुलबुली पत्नी श्रीमती रीति मिश्र के साथ 4 नवंबर को आयरलैंड के राष्ट्रपति महामहिम डॉ. माइकल डी. हिगिंस से मिले.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: भारत और आयरलैंड के बीच गहरे सांस्कृतिक एवं बौद्धिक संबंधों को एक नई ऊंचाई तब मिली जब आयरलैंड में भारत के राजदूत अखिलेश मिश्र ने अपनी पत्नी रीति मिश्र के साथ 4 नवंबर को आयरलैंड के राष्ट्रपति डॉ. माइकल डी. हिगिंस से शिष्टाचार भेंट की. यह मुलाकात न केवल औपचारिक थी, बल्कि गहन विचारों, दर्शन और संस्कृति से परिपूर्ण संवाद का अवसर भी बनी.

राजदूत मिश्र के लिए यह मुलाकात विशेष महत्व रखती थी क्योंकि वे लंबे समय से राष्ट्रपति हिगिंस की विद्वत्ता, उनकी संवेदनशीलता और उनकी कविताओं में झलकती दार्शनिक गहराई से प्रभावित रहे हैं. उन्होंने राष्ट्रपति हिगिंस के काव्य-साहित्य पर आधारित एक मोनोग्राफ भी लिखा है, जिसका शीर्षक है – Echoes of Vedic Philosophy in the Poetry of President Michael D. Higgins.

भारत-आयरलैंड मैत्री का नया अध्याय

राजदूत अखिलेश मिश्र ने इस अवसर पर राष्ट्रपति हिगिंस को उनके दूसरे कार्यकाल के समापन से पूर्व समय देने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी सबीना हिगिंस द्वारा भारत और भारतीय समुदाय के प्रति प्रदर्शित प्रेम एवं सद्भावना के लिए भी आभार व्यक्त किया.

राष्ट्रपति हिगिंस ने पूर्व में भारतीय समुदाय के सदस्यों पर हुए हमलों की कड़ी निंदा करते हुए कहा था कि हम सभी आयरलैंड में भारतीय समुदाय के प्रति गहरा आभार महसूस करते हैं. राजदूत मिश्र ने राष्ट्रपति हिगिंस के कुशल और दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने कठिन समय में भी विश्व पटल पर आशा, समावेश और एकता का संदेश दिया है.

खाद्य सुरक्षा और सतत विकास पर चर्चा

मुलाकात के दौरान खाद्य सुरक्षा पर विशेष रूप से चर्चा हुई. राजदूत मिश्र ने राष्ट्रपति हिगिंस द्वारा पारंपरिक फसल विविधता को प्रोत्साहित करने के विचारों की सराहना की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल का उल्लेख करते हुए बताया कि भारत ने बाजरा और अन्य मोटे अनाजों को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने का कार्य किया है, जिसके परिणामस्वरूप वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष घोषित किया गया.

संस्कृति और भाषा

राजदूत मिश्र ने राष्ट्रपति हिगिंस की ऐतिहासिक भूमिका को याद किया जब उन्होंने आयरलैंड के पहले संस्कृति मंत्री के रूप में आयरिश भाषा को यूरोपीय संघ की आधिकारिक भाषा के रूप में मान्यता दिलाई थी. उन्होंने कहा कि आयरिश भाषा के पुनर्जागरण का यह प्रयास भारत की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भारतीय भाषाओं को प्रोत्साहित करने के प्रयासों के लिए एक प्रेरणा है.

दर्शन और वैश्विक सहयोग पर बल

राष्ट्रपति हिगिंस ने भी इस अवसर पर दर्शन की भूमिका, सामाजिक और आर्थिक समावेशन की नीतियों तथा वैश्विक सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि वे भविष्य में खाद्य सुरक्षा, पठन-पाठन और लेखन के क्षेत्र में कार्य जारी रखेंगे. मुलाकात के अंत में राष्ट्रपति हिगिंस ने राजदूत अखिलेश मिश्र और श्रीमती रीति मिश्र के माध्यम से भारत के सभी नागरिकों के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद प्रेषित किए.

calender
07 November 2025, 08:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag