score Card

जानिए रात में नाखून क्यों नहीं काटने चाहिए ?

माना जाता है कि काफी समय से हिंदू धर्म, वास्तु शास्त्र, में कई कामों को करने के लिए मना किया गया है । वहीं कुछ कामों को किसी खास समय में न करने के लिए कहा गया है। माना जाता है कि इन नियमों का पालन न करने से मनुष्य को अशुभ फल मिलता है. ऐसे ही कामों में से एक काम है रात में नाखून काटना।

माना जाता है कि काफी समय से हिंदू धर्म, वास्तु शास्त्र में कई कामों को करने के लिए मना किया गया है । वहीं कुछ कामों को किसी खास समय में न करने के लिए कहा गया है। माना जाता है कि इन नियमों का पालन ना करने से मनुष्य को अशुभ फल मिलता है. ऐसे ही कामों में से एक काम है रात में नाखून काटना।

अक्सअर घर के बड़े-बूढ़े, महिलाएं रात में नाखून काटने से मना करती हैं। माना जाता है कि रात में नाखून काटने से घर में गरीबी का प्रवेश होता है, और घर में सुख शान्ति का वास होने की जगह दुखों का कहर टूटने लगता है ।

रात में नाखून क्यों नहीं काटने चाहिए? ये वो सवाल है जो हर व्यक्ति के मन में उभरता है । जब घर के बुजुर्ग उन्हें रात के समय नाखून काटने से रोकते हैं.तो ऐसे में हमारे मन में काफी सवाल होते हैं जिन्हें हम बुजुर्गो से पूछना चाहते हैं लेकिन ऐसा बहुत कम होता है जब उन्हें इस सवाल का सही जवाब मिल जाए।

रात में नाखून न काटने की सलाह के पीछे एक दूसरा कारण ये भी है कि प्राचीन समय में नेल कटर लोगों के पास उपलब्ध नहीं था. उस समय में लोग नाखून या तो चाकू से काटते थे या किसी धारदार औजार से. उस वक्त बिजली भी नहीं हुआ करती थी।

इसलिए पहले के लोग रात के अंधेरे में नाखून काटने से मना किया करते थे, लेकिन बीतते समय के साथ लोगों ने इसे अंधविश्वास मान लिया है । जिसके कारण लोग रात को नाखून नहीं काटते हैं

नाखून काटते समय रखे ध्यान  

नाखूनों को नहाने के फौरन बाद ही काट लेना चाहिए, क्योंकि हमारे नाखून पानी में डालने के बाद भीग कर मुलायम हो जाते हैं। जिससे उन्हें काटने में मदद मिलती है । नाखूनों को कही भी बैठ कर नहीं काटना चाहिए साथ ही उन्हें समय पर ही काटना चाहिए ।

Topics

calender
20 December 2022, 03:45 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag