score Card

बालों की ग्रोथ और मजबूती के लिए अपनाएं ये असरदार टिप्स, नागिन जैसी बलखाएगी चोटी  

Hair Growth Tips: अगर आप लंबे, घने और मजबूत बाल चाहते हैं, तो सही हेयर केयर रूटीन अपनाना जरूरी है. हेल्दी डाइट, नियमित तेल मालिश, सही शैंपू-कंडीशनर का इस्तेमाल और हीट ट्रीटमेंट से बचाव बालों की ग्रोथ में मदद करता है. साथ ही, पर्याप्त पानी पिएं, स्ट्रेस कम करें और समय-समय पर ट्रिमिंग करवाएं. इन आसान टिप्स को फॉलो करके आप बालों को मजबूत और खूबसूरत बना सकते हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Hair Growth Tips: हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उनके बाल घने, लंबे और मजबूत हों. लेकिन बदलती लाइफस्टाइल, खराब डाइट, तनाव और प्रदूषण के कारण बालों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है. सही देखभाल और पोषण की कमी के कारण बाल कमजोर होकर झड़ने लगते हैं. अगर आप भी बालों की ग्रोथ को तेज करना चाहते हैं और उन्हें मजबूत बनाना चाहते हैं, तो आपको अपनी डेली रूटीन में कुछ हेल्दी आदतों को शामिल करना चाहिए.

बालों की सही देखभाल और हेल्दी डाइट को अपनाकर न सिर्फ बालों का झड़ना रोका जा सकता है, बल्कि उनकी ग्रोथ को भी बढ़ाया जा सकता है. यहां हम आपको कुछ ऐसी असरदार हेयर केयर टिप्स देने जा रहे हैं, जिनसे आपके बाल जड़ों से मजबूत होंगे और प्राकृतिक रूप से तेजी से बढ़ेंगे.  

1. हेल्दी और बैलेंस्ड डाइट लें  

बालों की अच्छी ग्रोथ और मजबूती के लिए पोषण से भरपूर डाइट लेना बेहद जरूरी है. अपने आहार में प्रोटीन, बायोटिन, आयरन, ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन ए, सी, डी और ई को शामिल करें. हरी सब्जियां, नट्स, बीज, फल, अंडे, दही, मछली और साबुत अनाज का सेवन करें. सही पोषण मिलने से बाल जड़ों से मजबूत होते हैं और तेजी से बढ़ते हैं.  

2. नियमित रूप से तेल मालिश करें  

स्कैल्प की सेहत सुधारने और बालों को पोषण देने के लिए हफ्ते में 2-3 बार हल्के गर्म तेल से मालिश करें. नारियल, बादाम, आंवला, जैतून और अरंडी के तेल से मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे बालों की ग्रोथ तेज होती है और जड़ें मजबूत होती हैं.  

3. सही शैंपू और कंडीशनर चुनें  

बालों की सेहत बनाए रखने के लिए सल्फेट और पैराबेन-फ्री शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें. हफ्ते में 2-3 बार बाल धोएं और हर बार कंडीशनर जरूर लगाएं, जिससे बाल सॉफ्ट और हेल्दी बने रहें.  

4. हीट ट्रीटमेंट से बचें  

हेयर ड्रायर, स्ट्रेटनर या कर्लर का अधिक इस्तेमाल बालों को कमजोर बनाता है. ज्यादा हीट से बालों की नमी खत्म हो जाती है और वे रूखे व बेजान हो जाते हैं. जब भी स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल करें, हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे लगाना न भूलें.  

5. नियमित रूप से ट्रिमिंग करवाएं  

हर 6-8 हफ्ते में बालों की ट्रिमिंग जरूर करवाएं. इससे दोमुंहे बाल खत्म होते हैं और बाल हेल्दी तरीके से बढ़ते हैं.  

6. पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं  

बालों को हेल्दी और हाइड्रेटेड रखने के लिए दिनभर में कम से कम 8-10 गिलास पानी जरूर पिएं. शरीर में सही मात्रा में पानी रहने से स्कैल्प हेल्दी रहता है और बालों की जड़ें मजबूत होती हैं.  

 7. तनाव कम करें  

ज्यादा स्ट्रेस लेने से शरीर में कोर्टिसोल हार्मोन बढ़ जाता है, जिससे बाल झड़ने लगते हैं. इसलिए रोजाना योग, मेडिटेशन और डीप ब्रीदिंग की प्रैक्टिस करें. मानसिक शांति बनाए रखने से बालों की ग्रोथ प्रभावित नहीं होगी.

 8. सही हेयर केयर रूटीन अपनाएं  

- गीले बालों को जोर से न बांधें.  

- बहुत टाइट हेयर स्टाइल से बचें, क्योंकि इससे बाल कमजोर होकर टूट सकते हैं.  

- सिल्क या साटन तकिए का इस्तेमाल करें, ताकि बालों की नमी बनी रहे.  

- बहुत ज्यादा केमिकल ट्रीटमेंट न कराएं, जिससे बाल प्राकृतिक रूप से हेल्दी रहें.  

अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल लंबे, घने और मजबूत बने रहें, तो ऊपर बताई गई हेल्दी आदतों को अपनी डेली लाइफ में शामिल करें. सही डाइट, नियमित तेल मालिश, अच्छी नींद और तनाव से बचाव से ही बालों की ग्रोथ को बेहतर बनाया जा सकता है.  

calender
23 February 2025, 09:30 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag