score Card

रात को कितने बजे देखा सपना होता है सच, जानें स्वप्न शास्त्र में क्या लिखा है?

Swapna Shastra: रात को सोते समय हम कई तरह के सपने देखते हैं. इनमें से कुछ हमें खुश करते हैं तो कुछ डरावने लगते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, हर सपना कोई न कोई संकेत देता है और उसका असर व्यक्ति के भविष्य पर पड़ सकता है. आइए जानते हैं, कौन सा सपना कितने समय में सच होता है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Swapna Shastra: सपने हर कोई देखता है. सोते समय देखे गए सपने कई बार अपने आप ही सच हो जाते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, किसी विशेष समय में देखे गए सपने शुभ और अशुभ फल देते हैं. रात के समय सपनों का असर कब और कैसे पड़ता है, इस पर शास्त्रों में विस्तार से बताया गया है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, रात के चार प्रहरों में देखे गए सपनों का अलग-अलग समय में फल प्राप्त होता है. 

स्वप्न शास्त्र में बताया गया है कि सपनों का समय और उनका अर्थ बहुत महत्वपूर्ण होता है. कुछ सपने शुभ संकेत देते हैं, जबकि कुछ भविष्य में संभावित कठिनाइयों की ओर इशारा करते हैं. आइए जानते हैं, कितने समय का कौन सा सपना कब सच होता है.

रात के चार प्रहर और सपनों का फल

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, रात को चार प्रहर होते हैं:

  • प्रथम प्रहर (शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक): इस समय देखा गया सपना एक वर्ष के भीतर फल देता है.

  • द्वितीय प्रहर (रात 9 बजे से 12 बजे तक): इस दौरान देखे गए सपने लगभग आठ महीने में सच हो सकते हैं.

  • तृतीय प्रहर (रात 12 बजे से 3 बजे तक): इस समय के सपने एक महीने के अंदर असर दिखाते हैं.

  • चतुर्थ प्रहर (रात 3 बजे से 6 बजे तक): इस समय देखे गए सपने भी एक महीने के भीतर अपना प्रभाव डालते हैं.

सपनों का शुभ और अशुभ प्रभाव

बारिश का सपना

अगर कोई व्यक्ति सपने में हल्की बारिश देखता है, तो यह उन्नति और तरक्की का संकेत होता है. यह सपना यह भी दर्शाता है कि आपकी कोई अधूरी इच्छा जल्द ही पूरी होने वाली है. वहीं, तेज बारिश का सपना अचानक धन लाभ का संकेत देता है.

गुलाब का फूल देखना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में गुलाब का फूल दिखना अत्यंत शुभ माना जाता है. यह सपना बताता है कि आपकी कोई मनोकामना पूर्ण होने वाली है. साथ ही, यह आर्थिक लाभ और रुका हुआ धन प्राप्त होने का भी संकेत देता है.

तूफानी समुद्र या गहरा पानी

अगर किसी व्यक्ति को सपने में तूफानी समुद्र या गहरे पानी का दृश्य दिखता है, तो यह अशुभ माना जाता है. ऐसा सपना आने वाले समय में कठिनाइयों और परेशानियों का संकेत देता है. इसे चेतावनी के रूप में लेना चाहिए और सतर्क रहना चाहिए.

सांप से जुड़ा सपना

सपने में सांप दिखना हमेशा अशुभ नहीं होता. हालांकि, यदि कोई व्यक्ति काले रंग का सांप देखता है, तो यह शुभ नहीं माना जाता. विशेष रूप से, अगर काले सांप ने सपने में काटा हो, तो इसका अर्थ है कि व्यक्ति को भविष्य में कोई बीमारी हो सकती है.

ऊपर से गिरने का सपना

अगर कोई व्यक्ति सपने में खुद को ऊंचाई से गिरते हुए देखता है, तो यह शुभ संकेत नहीं होता. ऐसा सपना किसी कार्य में विफलता या आत्मविश्वास में कमी का प्रतीक होता है.

Disclaimer: ये आर्टिकल धार्मिक मान्यताओं और मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता.

calender
23 March 2025, 07:45 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag