score Card

1 दिसंबर से होने जा रहे हैं बढ़े बदलाव, आपके जेब और जिंदगी पर डालेंगे सीधा असर

Rule Changes From December: साल 2023 का आखरी महीना होगा दिसंबर का महीना.साल के आखिरी महीने के पहले ही दिन बढ़े बदलाव होने जा रहे हैं. जानें वो बदलाव....

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

हाइलाइट

  • HDFC Bank करने जा रहा है क्रेडिट कार्ड में बदलाव
  • पहले KYC फिर मिलेगा सिम कार्ड

Rule Changes From December: देश में आमतौर पर हर महीने की पहली तारीख को कुछ न कुछ बदलाव होते रहते हैं. नवंबर के खत्म होने में कुछ दिन ही बचे हैं. दिसंबर के महीने में कई जरूरी बदलाव होने वाले हैं.कोई नया नियम लागू होता है या किसी पुराने नियम में संशोधन किया जाता है. जो जरूरी बदलाव दिसंबर में होने वाले हैं उसमें टेलीकॉम सेक्टर से लेकर हैं.

गैस सिलेंडर के दाम में होगा बदलाव
महीने के पहले दिन गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव होता है. पिछले कुछ समय में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में भले ही कोई बदलाव न हुआ हो, लेकिन कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. नवंबर के महीने में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में तो बदलाव दो बार देखने को मिला है. पहली तारीख को कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा किया गया था. जिसके बाद कीमत 2000 रुपए पर आ गए थे. बताया जा रहा है कि इस बार घरेलू और कम​र्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव देखने को मिल सकता है.

जल्दी कर लें ये काम वर्ना नहीं मिलेगी पेंशन
यदि आप केंद्र या राज्य सरकार के कर्मचारी रहे हैं और पेंशन प्राप्त करते हैं, तो नवंबर के अंत से पहले अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर दें. अगर आप ऐसा नहीं कराते हैं तो अगली पेंशन आनी बंद हो जाएगी. पेंशनभोगी को साल में एक बार अपने जीवन का प्रमाण देना होता है. सुपर सीनियर सिटीजन यानी 80 साल से अधिक उम्र के लोगों को यह सुविधा 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक और सीनियर सिटीजन 60 साल से अधिक और 80 साल से कम उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को 1 नवंबर से 30 नवंबर तक यह सुविधा दी जाती है.

पहले KYC फिर सिम कार्ड

सरकार ने ​मोबाइल सिम खरीदने को लेकर भी सख्ती कर दी है. यानी कि कोई भी दुकानदार बिना पूरा KYC के कोई भी सिम नहीं बेच सकेगा. साथ ही कोई शख्स बल्क में सिम कार्ड नहीं खरीद पाएगा. टेलीकॉम विभाग ने नियमों में बदलाव करते हुए एक आईडी पर सीमित सिम कार्ड जारी करने का प्रावधान किया है. विभाग की ओर से ऐसा इसलिए किया गया है ताकि फर्जी सिम कार्ड से होने वाली धोखाधड़ी को रोका जा सके. अगर कोई इस नियम का पालन नहीं करता है तो 10 लाख रुपये का जुर्माना और जेल की सजा हो सकती है.

क्रेडिट कार्ड में बदलाव करेगा HDFC Bank
आजकल के समय में Credit Card यूज काफी बढ़ गया है. सभी बैंक क्रेडिट कार्ड पर हर तरह की सुविधाएं दे रहे हैं. वहीं दूसरी ओर देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC ने अपने रेगलिया क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले लाउंज ऐक्सिस प्रोग्राम में बदलाव कर दिया है. यह बदलाव 1 दिसंबर से लागू होगा. अब रेगलिया क्रेडिट कार्ड धारकों को मुफ्त एपोर्ट लाउंज एक्सेस सुविधा का लाभ उठाने के लिए हर तीन महीने में 1 लाख रुपये का क्रेडिट उपयोग करना अनिवार्य होगा.इस खर्च मापदंड की पूर्ति पर ही कार्ड होल्डर इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे.

अगर दस्तावेज लौटाने में देरी हुई तो बैंक जुर्माना देगा
एक दिसंबर से बैंक से संबंधित एक और बदलाव होने जा रहा है. ये बदलाव Reserve bank Of India की ओर से किया गया है. पूरा लोन चुकाने के बाद गारंटी के बदले रखे गए दस्तावेज समय पर नहीं लौटाने पर बैंकों पर RBI जुर्माना लगाएगा. यह जुर्माना 5 हजार रुपये प्रति माह की दर से देना होगा.अगर डॉक्युमेंट्स गुम हो जाते हैं तो ऐसी स्थिति में एक्स्ट्रा तीस दिनों का समय मिल सकेगा.

SBI अमृत कलश की डेडलाइन
बता दें कि अमृत ​​कलश स्पेशल FD में इंवेस्टमेंट की डेडलाइन देश के सबसे बड़े लेंडर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने बढ़ा दी है. 7.10 फीसदी से अधिक ब्याज दरों वाली एफडी का लाभ अब 31 दिसंबर, 2023 तक लिया जा सकता है.

बैंक लॉकर समझौते की समय सीमा
आरबीआई ने संशोधित लॉकर समझौते को व्यवस्थित तरीके से निष्पादित करने के लिए 31 दिसंबर, 2023 की समय सीमा तय की है. यदि आपने 31 दिसंबर, 2022 को या उससे पहले एक परिवर्तित बैंक लॉकर समझौता जमा कर दिया है, तो आपको एक बार फिर से अपडेट लॉकर समझौते पर Signature करने और जमा करने की जरुरत पढ़ सकती है.

फ्री आधार अपडेशन की लास्ट डेट
UIDAI की वेबसाइट के मुताबीक, यदि आपने पिछले 10 वर्षों में अपनी आधार डिटेल अपडेट नहीं की है तो आप इसे 14 दिसंबर तक मुफ्त में कर सकते हैं. यूआईडीएआई आधार संबंधी धोखाधड़ी को रोकने के लिए 10 साल पुराने आधार धारकों से डिटेल को नवीनतम जानकारी के साथ अपडेट करने का भी आग्रह कर रहा है.

SBI होम लोन ऑफर
SBI होम लोन पर 65 आधार अंक (बीपीएस) तक रियायत की पेशकश करते हुए एक स्पेशल कैंपेन चल रहा है. यह रियायत नियमित होम लोन, फ्लेक्सीपे, एनआरआई, नॉन—सैलरीड, विशेषाधिकार, आदि पर लागू है. होम लोन पर रियायत की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2023 तक है.

एमएफ, डीमैट नॉमिनेशन के लिए लास्ट डेट
मौजूदा डीमैट अकाउंट होल्डर, म्यूचुअल फंड यूनिट होल्डर के लिए नॉमिनेशन का आॅप्शन प्रदान करने की डेडलाइन को बढ़ाकर 31 दिसंबर, 2023 कर दी गई है. सेबी ने अपने सर्कूलर में कहा कि डीमैट अकाउंट्स के संबंध में, नॉमिनेशन डिपॉजिट करने की लास्ट डेट 31 दिसंबर, 2023 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.” फिजिकल शेयर रखने वालों के लिए, सेबी ने पहले कहा था कि यदि होल्डर द्वारा 30 सितंबर, 2023 तक पैन, नॉमिनेशन, कांटैक्ट डिटेल, बैंक अकाउंट डिटेल और स्पेसिमेन सिग्नेचर जमा नहीं किए हैं, तो उनके फोलियो को फ्रीज कर दिया जाएगा. अबर पैन, नॉमिनेशन, कांटैक्ट डिटेल, बैंक अकाउंट डिटेल आदि सब्मिट करने की डेडलाइन को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है.

Inactive UPI आईडी
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने Google Pay, Paytm, PhonePe आदि पेमेंट ऐप्स और बैंकों से उन UPI ​​आईडी और नंबरों को इनैक्टिव करने के लिए कहा है जो एक साल से अधिक समय से एक्टिव नहीं है. एनपीसीआई सर्कुलर 7 नवंबर, 2023 को यूपीआई के सभी सदस्यों को जारी किया गया है. नई गाइडलाइंस के अनुसार थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर (टीपीएपी) और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स (पीएसपी) को निम्नलिखित कार्य करना होगा और इसे 31 दिसंबर, 2023 तक लागू करना होगा.

IDBI स्पेशल एफडी
IDBI ने 2 करोड़ रुपए से कम राशि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दरों में बदलाव किया है. दरें 12 नवंबर से प्रभावी हैं. इसके अलावा, बैंक की वेबसाइट के अनुसार, आईडीबीआई बैंक ने अमृत महोत्सव एफडी नाम की स्पेशल एफडी की वैधता तिथि को 375 दिनों और 444 दिनों की अवधि के लिए बढ़ा दिया है. इसने इन स्पेशल एफडी की डेडलाइन को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है.

Indian Bank स्पेशल एफडी
बैंक की वेबसाइट के अनुसार, सरकारी बैंक, इंडियन बैंक ने “इंड सुपर 400” और “इंड सुप्रीम 300 दिन” नाम की हाई इंट्रस्ट रेट की पेशकश करने वाली स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट को बढ़ा दिया है. लास्ट डेट बढ़ाकर 31 दिसंबर, 2023 कर दी गई है.
 

calender
28 November 2023, 05:55 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag