score Card

बिर्किन बैग की नीलामी ने रचा इतिहास, बना दुनिया का सबसे महंगा हैंडबैग

पेरिस में हुई एक नीलामी में प्रतिष्ठित बिर्किन बैग को 10.1 मिलियन डॉलर यानी करीब 86.7 करोड़ रुपये में नीलाम किया गया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

हाल ही में पेरिस में हुई एक नीलामी ने फैशन जगत में हलचल मचा दी. यहां प्रतिष्ठित बिर्किन बैग को 10.1 मिलियन डॉलर यानी करीब 86.7 करोड़ रुपये में नीलाम किया गया. यह बैग अब तक का सबसे महंगा बिकने वाला हैंडबैग बन गया है. यह वही मूल बिर्किन बैग है, जिसे 1985 से 1994 तक दिवंगत एंग्लो-फ्रेंच अभिनेत्री जेन बिर्किन ने इस्तेमाल किया था.

जेन बिर्किन के नाम वाला ऐतिहासिक बैग

यह बैग केवल एक फैशन आइटम नहीं था, बल्कि इसमें जेन बिर्किन की जीवनशैली की झलक भी थी. इसमें उनके आद्याक्षर "जेबी", चांदी का एक छोटा नेल क्लिपर और कुछ अनोखे स्टिकर थे जो उनके व्यक्तिगत स्वाद को दर्शाते थे. बैग के धातु के हिस्से, पट्टे और बनावट में वो विशेषताएं थीं जो बाद के मॉडलों में नहीं देखी गईं.

नीलामी का ऐतिहासिक पल

10 जुलाई 2025 को जब पेरिस के नीलामी कक्ष में इस बैग की बोली शुरू हुई, तो शुरुआती बोली ही 10 लाख डॉलर थी. इसके बाद करीब दस मिनट तक नौ बोलीदाताओं के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली. अंततः यह बैग जापान के एक निजी संग्रहकर्ता को बेच दिया गया, जिसने सोथबी जापान की प्रमुख माइको इचिकावा के माध्यम से बोली लगाई.

एक व्यावहारिक बैग से फैशन आइकन तक का सफर

बिर्किन बैग की उत्पत्ति भी दिलचस्प है. 1984 में पेरिस से लंदन की एक उड़ान के दौरान, हर्मीस के सीईओ जीन-लुई डुमास के बगल में बैठी जेन बिर्किन ने एक उपयोगी लेकिन स्टाइलिश बैग की कमी की बात कही. उसी समय डुमास ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह उनके लिए ऐसा बैग बनाएंगे. बिर्किन ने उसी उड़ान में एयरलाइन के उल्टी बैग पर स्केच बनाकर डिज़ाइन सुझाया था.

बिर्किन बैग: एक निवेश, एक पहचान

समय के साथ बिर्किन बैग केवल एक फैशन स्टेटमेंट नहीं, बल्कि एक बेजोड़ निवेश बन गया है. डेलॉइट और क्रेडिट सुइस की रिपोर्ट के अनुसार, 2020 में इस बैग ने औसतन 38% रिटर्न दिया, जो सोने से भी अधिक था. यही कारण है कि यह बैग सिर्फ खरीदने के लिए नहीं मिलता. इसके लिए लंबी प्रतीक्षा सूची और विशेष ग्राहक संबंध जरूरी हैं.

बिर्किन की दीवानी दुनिया

विक्टोरिया बेकहम, किम कार्दशियन, नीता अंबानी से लेकर करीना कपूर और जान्हवी कपूर तक तमाम नामचीन हस्तियां बिर्किन बैग की शौकीन हैं और अक्सर अपने कलेक्शन को फ्लॉन्ट करते हुए नजर आती हैं. यह बैग अब सिर्फ एक लग्ज़री आइटम नहीं रहा, यह सांस्कृतिक विरासत और फैशन की स्थायी पहचान बन चुका है.

calender
11 July 2025, 04:38 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag