गंदे सफेद जूते आसानी से होंगे साफ, धोने की नहीं पड़ेगी जरूरत

सफेद जूते स्टाइलिश होते हैं लेकिन जल्दी गंदे हो जाते हैं. इसलिए उन्हें बिना बार-बार धोए साफ रखने के लिए बेकिंग सोडा, टूथपेस्ट और हल्का साबुन जैसी साधारण चीजों से घर पर आसान तरीका अपनाया जा सकता है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

सफेद रंग के कपड़े और जूते हमेशा फैशन में रहते हैं क्योंकि ये लगभग हर स्किन टोन पर सूट करते हैं और देखने में बेहद क्लासी लगते हैं. हालांकि, सफेद जूते और स्नीकर्स का रखरखाव थोड़ी चुनौतीपूर्ण होता है, क्योंकि इनमें धूल और दाग जल्दी दिखाई देते हैं. अक्सर लोग वाइट स्नीकर्स पहनना पसंद करते हैं, लेकिन इन्हें बार-बार धोना मुश्किल होता है और बार-बार धोने से जूते जल्दी पुराने और फीके दिखने लगते हैं. ऐसे में कुछ आसान घर बैठे ट्रिक्स अपनाकर आप अपने सफेद जूतों को बिना बार-बार धोए भी साफ रख सकते हैं.

सफेद जूते साफ करने के लिए क्या करें?

सफेद जूते साफ करने के लिए घर में आसानी से मिलने वाली चीजों की जरूरत होती है. इसके लिए बेकिंग सोडा, साधारण व्हाइट टूथपेस्ट, कोई पुराना टूथब्रश या सॉफ्ट ब्रिसल वाला ब्रश, पानी और हल्का लिक्विड डिटर्जेंट या साबुन काम आएगा. सबसे पहले जूतों को सूखे ब्रश से अच्छी तरह झाड़ लें ताकि धूल और मिट्टी हट जाए. विशेष ध्यान जूतों के किनारों और डिटेलिंग वाले हिस्सों पर दें.

इसके बाद एक बाउल में बेकिंग सोडा, टूथपेस्ट और डिटर्जेंट लेकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को दाग-धब्बों वाली जगहों पर लगाएं और टूथब्रश से सर्कुलर मोशन में धीरे-धीरे रगड़ें. पेस्ट को जूतों पर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें ताकि यह हल्का सूख जाए और जूतों से दाग हट जाए. इसके बाद सूती कपड़े को पानी में भिगोकर निचोड़ लें और पेस्ट को जूतों से पोंछ लें. आप चाहें तो जूतों को धूप में कुछ देर रख सकते हैं या हेयर ड्रायर/ब्लोअर की मदद से सुखा सकते हैं. इस तरह बिना बार-बार धोए भी आपके सफेद जूते चमकदार और साफ दिखेंगे.

जूतों की हाइजीन पर ध्यान देना बेहद जरूरी

जूते सिर्फ बाहर से नहीं, बल्कि अंदर से भी गंदे हो सकते हैं और बैक्टीरिया पनप सकते हैं. इसलिए जूतों की हाइजीन पर ध्यान देना बेहद जरूरी है. कम से कम 15 दिन में एक बार जूते धोएं और जूते के अंदर कीटाणुनाशक स्प्रे का इस्तेमाल करें. बदबू रोकने के लिए जूतों में बेकिंग सोडा छिड़कें और थोड़ी धूप दिखाएं. रोजाना साफ मोजे पहनें और जूते पहनने से पहले पैरों को धोकर पूरी तरह सुखा लें. इन आसान तरीकों से न केवल आपके जूते साफ रहेंगे बल्कि आपके पैरों की हाइजीन भी बनी रहेगी.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag