अकेलापन और डिप्रेशन कर रहा है परेशान? अपनाएं ये असरदार घरेलू उपाय, जीवन में फिर लौट आएंगी खुशियां

क्या आपको बार-बार अकेलापन महसूस होता है? उदासी अब आदत बनती जा रही है? अगर ऐसा है तो यह सिर्फ एक भावनात्मक फेज नहीं, बल्कि डिप्रेशन की शुरुआती चेतावनी हो सकती है. ऐसे में जरूरी है कि समय रहते सही कदम उठाए जाएं और खुद को इस अंधेरे से बाहर निकाला जाए.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

क्या लगातार मन भारी‑भारी लगता है, उत्साह जैसे कहीं खो गया है और भविष्य फीका दिखाई देता है? अगर हां, तो यह क्लिनिकल डिप्रेशन की शुरुआती चेतावनी हो सकती है. विशेषज्ञों के मुताबिक उदासी कुछ घंटों या एक‑दो दिन रहे तो सामान्य है, लेकिन यदि हफ्तों या महीनों तक अकेलापन, निराशा और असहायता का एहसास बना रहे, तो सतर्क होना जरूरी है.

अकेलेपन से बाहर निकलने का पहला कदम है मदद मांगना. परिवार‑दोस्त हों या पेशेवर काउंसलर, सकारात्मक संवाद से ही मन का बोझ हल्का होता है. लेकिन कई बार आसपास कोई भरोसेमंद नजर नहीं आता. ऐसे में कुछ बेहद प्रभावशाली तरीके हैं जो आपको भीतर से मजबूत बनाकर डिप्रेशन के चंगुल से बाहर निकाल सकते हैं.

1. लोगों से खुलकर बात करें

“मन की बात शेयर करने से तनाव आधा हो जाता है” थेरेपिस्ट्स यही सलाह देते हैं.

सकारात्मक सोच रखने वाले दोस्त या रिश्तेदार से नियमित बातचीत करें.

यदि अपना नेटवर्क सीमित है, तो किसी प्रमाणित मेंटल‑हेल्थ वर्कर से काउंसलिंग लें.

2. शारीरिक गतिविधि को दिनचर्या बनाएं

तेज वॉक, जॉगिंग, साइक्लिंग या स्विमिंग कोई भी एक्टिविटी चुनें.

एक्सरसाइज से डोपामाइन व सेरोटोनिन जैसे “हैप्पी हार्मोन” रिलीज होते हैं, जो मूड तुरंत बेहतर करते हैं.

3. मेडिटेशन व योग का सहारा लें

खुले वातावरण में ध्यान या प्राणायाम करने से दिमाग शांत होता है और पॉजिटिव एनर्जी बढ़ती है.

रोज कम से कम 30 मिनट भ्रामरी, अनुलोम‑विलोम और ओम CHANT का अभ्यास फोकस सुधारता है.

4. पौष्टिक आहार अपनाएं

ताजे फल, हरी‑पत्तीदार सब्जियां, नट्स और ओमेगा‑3 युक्त भोजन (अखरोट, अलसी) शामिल करें.

प्रोसेस्ड शुगर, अत्यधिक कैफीन और जंक‑फूड से परहेज रखें—ये मूड‑स्विंग्स बढ़ाते हैं.

5. नए माहौल में समय बिताएं

सप्ताहांत पर समुद्र, पहाड़ या फ़ॉरेस्ट ट्रेल का सोलो‑ट्रिप प्लान करें.

अगर दूर नहीं जा सकते तो शहर के पास नाइट‑स्टे करें—रूटीन से ब्रेक मिलते ही दिमाग रिफ्रेश होता है.

6. पालतू दोस्त अपनाएं

कुत्ता, बिल्ली या खरगोश जैसे पालतू जानवर न केवल प्यार देते हैं, बल्कि नियमित केयर से आपकी जिम्मेदारी‑भावना और रूटीन सुधरता है.

7. गार्डनिंग में लगाएं मन

छोटे गमलों से शुरू करें बीज बोना, पौधे सींचना और खिलते फूल देखना अद्भुत सुकून देता है.

मिट्टी से जुड़ाव ग्राउंडिंग थैरेपी की तरह काम करता है, जो एंग्जायटी घटाती है.

calender
01 July 2025, 02:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag