Father's Day 2025: पापा को दें ऐसे गिफ्ट्स, जो हमेशा बनाए रखें उनके चेहरे की मुस्कुराहट

फादर्स डे के खास मौके पर हर बच्चे की कोशिश होती है कि वो अपने पापा को ऐसा गिफ्ट दे जो उन्हें सच में खुश कर दे. यहां कुछ ऐसे खास और अलग गिफ्ट आइडियाज दिए गए हैं जो आपके पापा को जरूर पसंद आएंगे.

हर साल जून के तीसरे रविवार को पूरे देश में फादर्स डे (Father’s Day) मनाया जाता है. इस खास दिन पर बच्चे अपने पापा को खुश करने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं ताकि उनके चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान आ जाए. हालांकि मम्मी को गिफ्ट देना आसान लगता है, लेकिन पापा को उपहार चुनना कई बार चुनौतीपूर्ण हो जाता है. ये सवाल अक्सर मन में आता है कि आखिर पापा को क्या गिफ्ट दिया जाए जो उन्हें सच में पसंद आए और उपयोगी भी हो.

इस फादर्स डे पर अगर आप भी पापा को कुछ खास गिफ्ट देना चाहते हैं, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं. हमने कुछ बेहतरीन और उपयोगी गिफ्ट आइडियाज आपके लिए चुने हैं, जो आपके पापा को जरूर भाएंगे और उन्हें इस दिन खास महसूस कराएंगे.

1. फूट मसाजर

फुट मसाजर एक ऐसा उपहार है जो पापा के पैर और शरीर को आराम देगा. ये लकड़ी से बना होता है जिसमें रोलर्स लगे होते हैं. पापा इसे पैरों के नीचे रखकर या पैर हिला कर इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे ना सिर्फ पैर, बल्कि शरीर के कई हिस्सों को फायदा पहुंचता है और वे तरोताजा महसूस करते हैं.

2. मल्टी पर्पस टूल

अगर आपके पापा को घर की छोटी-मोटी मरम्मत या काम करना पसंद है, तो मल्टी पर्पस टूल उनके लिए परफेक्ट गिफ्ट है. ये टूल स्क्रूड्राइवर, बॉटल ओपनर, बॉक्स कटर और रूलर की तरह काम करता है. पापा इसे कहीं भी कैरी कर सकते हैं और जब भी जरूरत हो, इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

3. हीटिंग पैड

बढ़ती उम्र के साथ शरीर के दर्द और अकड़न आम हो जाती है. अगर आपके पापा को हाथ, पैर, कमर या कंधे में दर्द रहता है, तो हीटिंग पैड उनके लिए सबसे बढ़िया गिफ्ट साबित होगा. ये दर्द को कम करता है और आराम पहुंचाता है. आप अपनी सुविधा के अनुसार हीटिंग पैड का चुनाव कर सकते हैं.

4. ब्लूटूथ स्पीकर्स

अगर आपके पापा को पुराने गाने सुनने का शौक है, तो ब्लूटूथ स्पीकर्स एक बढ़िया विकल्प है. इसके जरिए वे अपने पसंदीदा गाने आसानी से सुन सकते हैं. ये उपकरण इस्तेमाल में बेहद आसान होता है और पापा इसे बिना किसी तकनीकी परेशानी के चला पाएंगे.

5. जूते 

पापा के लिए जूते भी एक बेहतरीन गिफ्ट हो सकते हैं. चाहे शर्ट या पैंट्स कितनी भी हों, अच्छे जूतों की कमी हमेशा खलती है. आप ऑनलाइन या ऑफलाइन जूते खरीद सकते हैं या फिर गिफ्ट कार्ड दे सकते हैं ताकि पापा अपनी पसंद के जूते खुद चुन सकें.

calender
09 June 2025, 06:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag