Grilled Mexican Corn: गोल्डन मेक्सिकन कॉर्न हैं लाजवाब डिश, वजन घटाने के लिए है फायदेमंद
Grilled Mexican Corn: हम आपसे यह कहें की आप अपना बिना खाना छोड़े वजन घटा सकते हैं तो कैसा लगेगा। सुनकर जरूर हैरानी होगी पर यदि आप भी अपना वजन कम करना चाहते हैं तो हमारी बताई गयी इन टिप्स को जरूरी फॉलो करें।
Grilled Mexican Corn
Grilled Mexican Corn: आज के समय में लोग अपने वजन को लेकर काफी परेशान रहते हैं। जिसको कम करने के लिए वह अपना खाना भी होड़ देते हैं लेकिन इससे वजन कम होने की बजाए शरीर में कमजोरी आ जाती है।
Grilled Mexican Corn
एक बढ़िया डिश क्या हो सकती है? जो टेस्टी के साथ - साथ हेल्थी भी हो। जिसमें से आता है यह ग्रिल्ड मेक्सिकन कॉर्न, जो आपकी सेहत के साथ - साथ आपकी डाइट का भी ख्याल रखता है।
Grilled Mexican Corn
ग्रिल्ड मैक्सिकन कॉर्न (Grilled Mexican Corn) यह एक परफेट डाइट के लिए बेहतरीन डिश है। इसको आप पार्टी जैसे फंक्शन के लिए भी इसकी रेसिपी तीर कर सकते हैं। जो आपके मेहमानों को भी पसंद आएगा। इसको आप घर पर भी तैयार कर सकते हैं।
सिजलिंग टेस्टी रेसिपी
इस सिजलिंग टेस्टी रेसिपी को बनाने के लिए सबसे पहले एक ग्रिलर को आंच पर गर्म करें और तैयार होने के बाद कॉर्न को उस पर रख दें। फिर कॉर्न को हल्का काला होने तक रुके, पक जाने के बाद, सभी कॉर्न को अलग करके निकाल लें।
Grilled Mexican Corn
कॉर्न को भूने जाने के दौरान एक कटोरे में मिश्रण तैयार करें जिसमें - लाल मिर्च पाउडर, स्मोक्ड बार्बेक्यू सॉस, मेयोनेज़, नींबू का रस, काली मिर्च और स्वादनुसार नमक मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें।
Grilled Mexican Corn
भुने हुए मकई के दानों को ग्रिल करने के बाद बनाये गए मिश्रण को उसपर ब्रश की मदद से लगाएं और गर्म - गर्म सर्व करें यह खाने में बेहद ही कमाल का और स्वादिष्ट लगता है।