Happy Sisters Day 2023: हैप्पी सिस्टर्स डे को बनाए बेहद ही खास, भेजें बहनों को आज के दिन शुभकामनाएं

Happy Sisters Day 2023: भाई-बहन हमारे पहले और सबसे अच्छे दोस्त होते हैं एक ही परिवार में पले-बढ़े होने के कारण, भाई और बहन का रिश्ता सबसे मजबूत माना जाता है। जहां हम हर रोज एक दूसरे से दुख-सुख की बातें शेयर करते हैं।

Shweta Bharti
Shweta Bharti

हाइलाइट

  • रक्षाबंधन से पहले सिस्टर्स डे आता है जिसे लोग काफी धूम-धाम के साथ मनाते हैं।

Happy Sisters Day 2023: भाई-बहन का रिश्ता बेहद खूसबूरत और स्नेहपूर्ण होता है। मां के बाद बहन ही पहली इकलौती लड़की होती है, जिससे भाई अपने सुख दुख को बांटता है। भाई छोटा हो या बड़ा बहन के लिए एक दोस्त, रक्षक और हमेशा साथ देने वाला साथी होता है। उसी तरह एक बहन होती है जो सुख-दुख में एक दूसरे की मदद करती हैं। भाई बहन के रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए भारत में रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया जाता है। ठीक उसी तरह बहनों के इस पावन रिश्ते को मनाने के लिए भारत में 25 जून को सिस्टर्स डे मनाया जाता है।

इस मौके पर भी आप अपनी बहन को खास महसूस करा सकते हैं। बहन के प्रति आज अपना प्यार और सम्मान खुल कर जाहिर कर सकते हैं। उन्हें तोहफे देने के साथ ही आपके जीवन में उनकी उपस्थिति के लिए बहन का आभार व्यक्त कर सकते हैं। रक्षाबंधन से पहले सिस्टर्स डे आता है जिसे लोग काफी धूम-धाम के साथ मनाते हैं। आइए जानते हैं कि इस खास मौके पर बहनों को किस तरह से शुभकामनाएं दें? 

ऐसे भेजें बहनों को शुभकामनाएं

1. मेरा लक

मेरे लक को गुड लक बनाती है,

मेरी बहन ही है,

जो हमेशा मेरा हौसला बढ़ाती है।

2. बहन का प्यार

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,

वो चाहे दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता,

अक्सर रिश्ते दूरियों से फिके पड़ जाते हैं,

पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।

3. कभी हमसे लड़ती है

कभी हमसे लड़ती है,

कभी हम से झगड़ती है,

लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को,

समझने का हुनर भी बहन रखती है।

4. मां मुझे ममता देती है

मां मुझे ममता देती है,

पिता अनुशासन सिखाते हैं,

खुलकर कैसे जीना है ये बहन मुझे बताती है।

calender
25 June 2023, 12:39 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो