क्या आपको भी होती है लेट नाइट क्रेविंग? सावधान, कहीं इस बीमारी का न बन जाएं शिकार

Late-night cravings: लेट नाइट क्रेविंग आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकती है. यह आदत अनियमित खानपान, तनाव और नींद की कमी के कारण होती है, जिससे मोटापा, पाचन समस्याएं और नींद की खराब गुणवत्ता जैसी परेशानियां हो सकती हैं. सही लाइफस्टाइल से इस आदत पर काबू पाया जा सकता है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Late-night cravings: देर रात को उठकर कुछ खाने की तलब होना अब एक आम बात हो गई है. इसे हम लेट नाइट क्रेविंग कहते हैं. चाहे चिप्स हों, चॉकलेट, या पिज़्ज़ा, देर रात ये चीज़ें खाने का मन हर किसी का करता है. हालांकि, ऐसा बार-बार करने से यह आदत न केवल आपकी नींद को प्रभावित करती है बल्कि आपके स्वास्थ्य पर भी गंभीर असर डाल सकती है.

विशेषज्ञों का कहना है कि लेट नाइट क्रेविंग को नजरअंदाज करना आसान नहीं है, लेकिन इसे अनदेखा करना जरूरी है. इस आदत के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे अनियमित खानपान, तनाव, या दिनभर का अधूरा पोषण. अगर समय रहते इसे कंट्रोल नहीं किया गया, तो यह आदत गंभीर बीमारियों का कारण बन सकती है.

लेट नाइट क्रेविंग की वजह

  • अनियमित डाइट: दिनभर सही खानपान न करने से रात में भूख ज्यादा लग सकती है. इससे मस्तिष्क हाई कैलोरी फूड की डिमांड करता है.

  • तनाव और चिंता: तनाव या चिंता के चलते हमारा दिमाग कम्फर्ट फूड्स की ओर आकर्षित होता है, जो अक्सर अनहेल्दी होते हैं.

  • नींद की कमी: नींद पूरी न होने से शरीर में 'घ्रेलिन' हार्मोन बढ़ता है, जो भूख को बढ़ावा देता है.

स्वास्थ्य पर लेट नाइट क्रेविंग का असर

  • मोटापा: रात में ज्यादा कैलोरी लेने से वजन बढ़ सकता है. यह मोटापे और इससे जुड़ी समस्याओं का कारण बन सकता है.

  • पाचन संबंधी समस्याएं: देर रात भारी खाना खाने से पाचन तंत्र पर असर पड़ता है, जिससे गैस, एसिडिटी और पेट दर्द की समस्या हो सकती है.

  • नींद की खराब गुणवत्ता: रात में खाना खाने से नींद का चक्र प्रभावित होता है, जिससे दिनभर थकान महसूस होती है.

लेट नाइट क्रेविंग से बचने के तरीके

  • संतुलित डाइट लें: दिनभर पर्याप्त और पौष्टिक भोजन करें ताकि रात में भूख न लगे.

  • तनाव को करें मैनेज: योग, मेडिटेशन और नियमित व्यायाम तनाव को कम करने में मदद कर सकते हैं.

  • जल्दी सोने की आदत डालें: देर रात तक जागने से क्रेविंग बढ़ती है. इसलिए समय पर सोने की कोशिश करें.

  • हेल्दी स्नैक्स चुनें: अगर बहुत भूख लगे तो फल, नट्स या कम कैलोरी वाले विकल्प खाएं.

एक्सपर्ट्स की राय

पोषण विशेषज्ञों का कहना है कि लेट नाइट क्रेविंग को रोकने के लिए दिनभर का संतुलित आहार और पर्याप्त पानी पीना बेहद जरूरी है. इसके अलावा, अनहेल्दी स्नैक्स को हमेशा हेल्दी ऑप्शन से रिप्लेस करें. लेट नाइट क्रेविंग से बचना आपकी इच्छा शक्ति और सही आदतों पर निर्भर करता है. अपनी दिनचर्या में थोड़ा बदलाव करके आप न केवल इस आदत को रोक सकते हैं बल्कि अपने स्वास्थ्य को बेहतर भी बना सकते हैं.

calender
18 January 2025, 02:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो