हादसा या मर्डर? 10 साल से लिव-इन रिलेशन में थी युवती, सड़क पर लाश मिलने के बाद शक के दायरे में बॉयफ्रेंड
Lucknow crime news: लखनऊ में 35 वर्षीय युवती की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है. युवती पिछले 10 साल से अपने प्रेमी गिरजा शंकर के साथ लिव-इन रिलेशन में थीं. शुक्रवार सुबह सड़क पर अधमरी हालत में मिलीं और बाद में उनकी मौत हो गई. पुलिस इसे सड़क हादसा मान रही है, जबकि परिजनों ने प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है.

Lucknow crime news: लखनऊ में एक 35 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. मृतका पिछले 10 वर्षों से अपने प्रेमी के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रही थी. सड़क पर मृत हालत में पाई गई इस महिला की मौत को पुलिस हादसा बता रही है, जबकि परिजनों ने इसे हत्या करार दिया है.
घटना लखनऊ के पीजीआई इलाके की है, जहां मृतका गीता शर्मा की लाश शुक्रवार सुबह सड़क पर पड़ी मिली. पुलिस के अनुसार गीता सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं, लेकिन परिजनों ने उनके प्रेमी गिरजा शंकर पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
सड़क पर अधमरी हालत में मिली
गीता शर्मा नीलगिरी अपार्टमेंट में रहती थीं और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करती थीं. शुक्रवार सुबह अपेक्स ट्रामा सेंटर के पास अधमरी हालत में पाई गईं. पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
10 साल के लिव-इन रिलेशन में थीं
गीता के भाई लालचंद ने बताया कि उनकी बहन पिछले 10 वर्षों से प्रेमी गिरजा शंकर के साथ लखनऊ में रह रही थीं. शुक्रवार सुबह गिरजा शंकर ने लालचंद को फोन पर सूचित किया कि गीता की सड़क हादसे में मौत हो गई है. जब परिजन अस्पताल पहुंचे, तो पता चला कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
लालचंद ने अपनी बहन के प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उनका कहना है कि गीता की मौत हादसा नहीं, बल्कि हत्या है.
पुलिस ने जारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट
पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गीता की मौत का कारण शॉक और हेमरेज बताया गया है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि हादसे के दौरान गीता के लिवर, फेफड़े और किडनी फट गए थे. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है. पुलिस फिलहाल इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है. प्रारंभिक जांच में हादसे की बात कही जा रही है, लेकिन परिजनों के आरोपों को देखते हुए पुलिस सभी संभावनाओं की गहनता से जांच कर रही है.