score Card

RJD की कमान संभालेंगे तेजस्वी यादव? पार्टी की राष्ट्रीय बैठक के बाद अटकलें हुईं तेज

Bihar Election 2025: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजद में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें तेज हो गई हैं. पटना में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में तेजस्वी यादव को बड़ी जिम्मेदारी सौंपे जाने की संभावना है. हालांकि, तेजप्रताप यादव पर पार्टी ने चुप्पी साध रखी है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Bihar Election 2025: बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों में तैयारियां जोरों पर हैं. इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अंदर नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें तेज हो गई हैं. पटना के मौर्या होटल में आयोजित राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बड़े फैसले लिए जाने की संभावना है, जिसमें पार्टी के नेता तेजस्वी यादव को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

शनिवार को लालू प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद हैं. माना जा रहा है कि आगामी चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़े जा सकते हैं. हालांकि, अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

तेजस्वी यादव को मिल सकती है बड़ी भूमिका

सूत्रों के अनुसार, तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष की भूमिका दी जा सकती है या उन्हें अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती हैं. इस निर्णय से पार्टी के भीतर उनकी स्थिति और मजबूत हो सकती है. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि यह कदम विधानसभा चुनावों में राजद की रणनीति को मजबूती देगा.

महागठबंधन और नीतीश कुमार पर स्पष्ट रुख की संभावना

बैठक में महागठबंधन सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति राजद का रुख स्पष्ट किया जा सकता है. इससे पहले लालू यादव और मीसा भारती ने नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल होने का प्रस्ताव दिया था. हालांकि, तेजस्वी यादव ने इस संभावना को खारिज कर दिया था.

संगठनात्मक चुनाव और योजनाओं पर मंथन

बैठक में जनवरी से जुलाई तक होने वाले संगठनात्मक चुनावों पर चर्चा होने की उम्मीद है. तेजस्वी यादव द्वारा घोषित 'माई बहन मान योजना' पर भी मंथन किया जाएगा, जिसमें वृद्धा पेंशन योजना की राशि बढ़ाने और 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने जैसे प्रस्ताव शामिल हैं.

नए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की संभावना

राजद के नए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव पर भी विचार किया जा सकता है. पार्टी विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि संगठन को मजबूत करने और चुनावी रणनीति तैयार करने पर विशेष जोर दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा, "लालू यादव और तेजस्वी यादव हमारे नेता हैं, और हम उनके हर फैसले का समर्थन करेंगे."

तेजप्रताप यादव पर नेताओं की चुप्पी

तेजप्रताप यादव को लेकर पार्टी के भीतर अधिकतर नेता चुप्पी साधे हुए हैं. हालांकि, एक वरिष्ठ नेता ने कहा, "तेजप्रताप पार्टी के मजबूत स्तंभ हैं, और उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी."

calender
18 January 2025, 01:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag