score Card

Lakme Fashion Week 2025 उत्सव का हुआ आगाज, नए-नए कलेक्शन होंगे पेश

लैक्मे फैशन वीक इस साल अपने 25वें वर्ष में प्रवेश कर गया है और 8 अक्टूबर से पांच दिनों तक आयोजित हो रहा है. इसमें बड़े डिजाइनर अपने नए कलेक्शन पेश करेंगे, जिसमें पहली बार ऑल-वुमन कॉउचर और 1970 के दशक के ग्लैमर से प्रेरित रेडी-टू-वियर शामिल हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

फैशन और लाइफस्टाइल की दुनिया में हर साल उत्साह के साथ लैक्मे फैशन वीक का इंतजार किया जाता है. इस साल यह इवेंट अपने 25वें साल में प्रवेश कर रहा है. पिछले दो दशकों से फैशन जगत में नए रुझान और नए डिजाइन पेश कर रहा है. लैक्मे फैशन वीक ने भारत में फैशन के व्यापार और रचनात्मकता के केंद्र के रूप में अपनी पहचान बनाई है.

 5 दिनों तक चलेगा इवेंट 

इस वर्ष का इवेंट 8 अक्टूबर से शुरू हुआ और यह कुल 5 दिनों तक चलेगा. शोकेस में इस बार 100 से अधिक डिजाइनर, ब्रांड और फैशन इंडस्ट्री के स्टेकहोल्डर भाग ले रहे हैं. यह आयोजन एफडीसीआई (फैडरेशन ऑफ इंडियन डिज़ाइनर्स असोसिएशन), लैक्मे और रिलायंस के सहयोग से किया जा रहा है, जो भारतीय फैशन उद्योग को वैश्विक मंच पर बढ़ावा देने का प्रयास है.

पहले दिन, 8 अक्टूबर, बुधवार को, दिल्ली के द कुंज में अकारो, अनाविला और द एडिट द्वारा तैयार किए गए फैशन कलेक्शन का उद्घाटन किया गया. इस शोकेस ने भारतीय रचनात्मकता और डिज़ाइन के क्षेत्र में नए अवसरों को प्रस्तुत किया.

मशहूर डिजाइनर लेंगे हिस्सा 

इवेंट में कई बड़े और मशहूर डिजाइनर हिस्सा लेने वाले हैं. इस लिस्ट में तरुण तहिलियानी, अब्राहम एंड ठाकोर, शांतनु निखिल कॉउचर, सुपीमा और राहुल मिश्रा शामिल हैं. ये सभी डिजाइनर द ग्रैंड, वसंत कुंज में अपने फैशन कलेक्शन के जरिए दर्शकों को आकर्षित करेंगे.

इस साल इवेंट में कुछ खास और अनोखी पहल भी देखने को मिलेगी. पहली बार, प्रसिद्ध डिजाइनर जोड़ी शांतनु और निखिल वेलोरा अपना पहला ऑल-वुमन कॉउचर शोकेस प्रस्तुत करेंगे, जो फैशन जगत में ग्लैमर और बेबाकी का प्रतीक होगा. इसके अलावा, जाने-माने डिजाइनर सुनीत वर्मा अपना पहला रेडी-टू-वियर कलेक्शन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. यह कलेक्शन विशेष रूप से आधुनिक महिलाओं के लिए तैयार किया गया है और इसमें 1970 के दशक के ग्लैमर से प्रेरणा ली गई है, जो इसे और भी खास बनाता है.

कुल मिलाकर, इस साल का लैक्मे फैशन वीक भारतीय फैशन उद्योग के लिए न केवल एक रचनात्मक प्लेटफ़ॉर्म है, बल्कि यह उद्योग के व्यवसायिक पक्ष को भी मजबूत करने और नए टैलेंट को सामने लाने का अवसर प्रदान करता है. फैशन प्रेमियों के लिए यह इवेंट नए डिज़ाइन और अनोखे कलेक्शन देखने का शानदार मौका साबित होगा.

calender
08 October 2025, 06:06 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag