score Card

सर्दियों में चेहरे पर लाएं नेचुरल ग्लो, सिर्फ दो चीजों से बनता है यह विंटर सीरम

सर्दियों में त्वचा का रूखा होना आम बात है. इसके लिए आप घर पर ही 2 चीजों से एक नाइट सीरम बना सकते हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

नवंबर की शुरुआत के साथ ही ठंड ने दस्तक दे दी है. तापमान में गिरावट के साथ अब हवा में नमी कम होने लगी है, जिससे त्वचा का रूखापन बढ़ जाता है. ऐसे में लोग आमतौर पर अपनी स्किन को मुलायम बनाए रखने के लिए कोल्ड क्रीम या मॉइस्चराइज़र का उपयोग करते हैं. 

दो चीजों से बनाएं नेचुरल सीरम 

ये उत्पाद त्वचा को चिकना तो बनाते हैं, लेकिन अक्सर इससे चेहरा बेजान दिखने लगता है और नैचुरल चमक खो जाती है. इसलिए सर्दियों में ज़रूरत होती है एक ऐसे हल्के और नेचुरल सीरम की, जो त्वचा को नमी देने के साथ उसका ग्लो भी बनाए रखे. आज हम आपको एक आसान घरेलू उपाय बता रहे हैं, जिससे आप केवल दो प्राकृतिक सामग्रियों एलोवेरा जेल और गुलाब जल की मदद से एक असरदार विंटर नाइट सीरम बना सकते हैं. यह सीरम न सिर्फ महिलाओं बल्कि पुरुषों के लिए भी फायदेमंद है और इसे रोज़ाना नाइट स्किनकेयर रूटीन में शामिल किया जा सकता है.

एलोवेरा और गुलाब जल के फायदे

एलोवेरा को त्वचा के लिए वरदान माना जाता है. इसमें विटामिन A, C, E और B12 जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो त्वचा को नमी प्रदान करते हैं और उसे मुलायम बनाते हैं. यह एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है, जो झुर्रियों और डलनेस को कम करने में मदद करता है. वहीं, गुलाब जल त्वचा को ठंडक पहुंचाने के साथ उसकी पीएच बैलेंस को बनाए रखता है. इसमें मौजूद फ्लेवोनोइड्स और विटामिन A, B, C, E त्वचा की गहराई से सफाई करते हैं और उसे नेचुरल ग्लो देते हैं.

सीरम बनाने की विधि

एक छोटे बाउल में दो चम्मच एलोवेरा जेल लें और उसमें एक चम्मच गुलाब जल मिलाएं. मिश्रण को अच्छी तरह फेंटें ताकि यह हल्का और तरल बन जाए. यदि चाहें तो इसमें एक विटामिन E कैप्सूल का तेल मिलाया जा सकता है, जिससे सीरम में अतिरिक्त चमक और पोषण मिलेगा. तैयार सीरम को एक स्प्रे बोतल में भरकर ठंडी जगह पर रखें. यह मिश्रण करीब दो सप्ताह तक सुरक्षित रहता है.

इस्तेमाल का तरीका

रात को चेहरा धोकर हल्के हाथों से पोंछ लें. अब इस सीरम को चेहरे पर स्प्रे करें या कॉटन पैड से हल्के हाथों से लगाएं. इसे त्वचा में पूरी तरह समा जाने दें और तुरंत कोई अन्य क्रीम या लोशन न लगाएं. लगातार 21 दिनों तक इस सीरम का उपयोग करने पर त्वचा में स्पष्ट बदलाव नजर आएगा. चेहरा बनेगा मुलायम, नमी से भरपूर और स्वाभाविक रूप से ग्लोइंग.

calender
06 November 2025, 05:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag