score Card

Mosquitoes Bite: इस ब्लड ग्रुप को ज्यादा काटते हैं मच्छर, 80% लोग हैं सच से अनजान

Mosquitoes Bite: आजकल बुखार के मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है. इनमें से कुछ बुखार वायरल होते हैं, कुछ संक्रमण के कारण होते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा बुखार मच्छरों के काटने से होता है. क्या आपने कभी सोचा है कि मच्छर किस तरह के लोगों को सबसे ज्यादा काटते हैं? यह आपके ब्लड ग्रुप से जुड़ा हुआ है. चलिए, जानते हैं मच्छरों और आपके ब्लड ग्रुप का क्या संबंध है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Mosquitoes Bite: आजकल बुखार के मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है. इनमें से कुछ बुखार वायरल होते हैं, कुछ संक्रमण के कारण होते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा बुखार मच्छरों के काटने से होता है. क्या आपने कभी सोचा है कि मच्छर किस तरह के लोगों को सबसे ज्यादा काटते हैं? यह आपके ब्लड ग्रुप से जुड़ा हुआ है. चलिए, जानते हैं मच्छरों और आपके ब्लड ग्रुप का क्या संबंध है.

सबसे पहले जान लें कि इंसानों को केवल मादा मच्छर काटती हैं. उनका यह काटना प्रजनन के लिए होता है, क्योंकि उन्हें इंसानों के खून में जरूरी पौष्टिक तत्व चाहिए होते हैं. शोध से पता चला है कि मच्छर A ब्लड ग्रुप के बजाय O ब्लड ग्रुप वाले लोगों से ज्यादा आकर्षित होते हैं. इसका कारण यह है कि O ब्लड ग्रुप वालों का मेटाबॉलिक रेट ज्यादा होता है, जिससे मच्छरों को उनकी तरफ खींचा जाता है.

विशेष फ्लूइड का भी है असर

वैज्ञानिकों के अनुसार, इंसानी शरीर में कुछ विशेष फ्लूइड होते हैं, जैसे यूरिक एसिड, लैक्टिक एसिड, और अमोनिया. इन फ्लूइड्स की गंध भी मच्छरों को आकर्षित करती है.

रात को मच्छर क्यों आते हैं?

मच्छरों को इंसानों की तरफ खींचने वाली एक और चीज है, कार्बन डाईऑक्साइड. जब हम सांस लेते हैं, तो यह गैस निकलती है. मादा मच्छर इस गंध को अपने सेंसिंग ऑर्गन से पहचानकर रात में हमारे पास आती हैं और काट लेती हैं. इसलिए, अगली बार जब आप मच्छरों से परेशान हों, तो याद रखें कि आपका ब्लड ग्रुप और शरीर से निकलने वाली गंध भी इसका कारण हो सकती है.

calender
25 October 2024, 05:37 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag